
Free Fire Max में मिलने वाली गन्स में से SMG सबसे घातक हैं। इनकी खासियत है कि ये गन्स विरोधी को चंद सेकेंड में नॉक आउट कर देती हैं। इनके उपयोग से मिड व क्लोज रेंज की फाइट जीती जा सकती हैं। हालांकि, ज्यादातर प्लेयर्स को अच्छी SMG के बारे में पता नहीं होता है। यदि आप उन ही गेमर्स में से एक हैं, तो यह गेमिंग खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां सबसे पावरफुल एसएमजी यानी सब-मशीन गन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका उपयोग आप गेम में कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन गन की डिटेल…
CG15 सबसे घातक गन्स में से एक है। इसका इस्तेमाल करके क्लोज रेंज की फाइट्स को जीता जा सकता है। इसका डैमेज रेट 50 और रेट ऑफ फायर 71 है। इसकी एक्यूरेसी भी बढ़िया है। इसकी मूवमेंट भी अच्छी है, जिससे इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।
फ्री फायर मैक्स में मिलने वाली एमपी5 एक बार में 48 बुलेट फायर करने में सक्षम है। इसका डैमेज रेट 40 से अधिक है। इसकी मूवमेंट स्पीड 66 और एक्यूरेसी भी 50 अंक से ऊपर है। इसका इस्तेमाल करके क्लोज रेंज की फाइट जीती जा सकती है। हमारी सलाह है कि जब आप गेम खेले, तो शुरुआती फाइट जीतने के लिए इस एसएमजी का यूज जरूर करें।
फ्री फायर मैक्स गेमर्स के बीच थॉम्पसन गन बहुत पॉपुलर है। इस वेपन का डैमेज रेट 50 और फायर रेट 77 है। यह एक बार में 42 बुलेट फायर करती है। यही वजह है कि सभी प्लेयर्स को थॉम्पसन गन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
पी90 सब-मशीन गन बड़े क्लिप साइज के साथ आती है। इसका फायर रेट और मूवमेंट स्पीड बहुत हाई है। इसका डैमेज रेट भी अच्छा है। इस वजह से इस गन को बेहतर वेपन की लिस्ट में जगह मिली है। इसका उपयोग क्लोज रेंज की फाइट में किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language