
Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में सामने वाले दुश्मन को खत्म करने के लिए कई तरह के वेपन्स मिलते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स गेम खेलते हैं, तो इन वेपन्स की अहमियत जानते ही होंगे। यूं तो गेम में कई तरह की प्रीमियम वेपन स्किन मौजूद है, जो कि आपके मौजूदा वेपन को नया व खतरनाक लुक देती हैं। हालांकि, इन स्किन को खरीदने के लिए प्लेयर्स को अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। अगर आप बिना पैसे खर्च किए इस तरह की प्रीमियम वेपन स्किन बिल्कुल फ्री पाना चाहते हैं, तो यह आर्किटल आपके लिए ही है।
दरअसल, Free Fire Max गेम में इन दिनों कई इवेंट्स लाइव हैं। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आपएक से बढ़कर एक इन-गेम आइटम्स को बिल्कुल फ्री पा सकते हैं। आज हम आपके लिए गेम में जारी टॉप 3 ऐसे इवेंट्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप प्रीमियम वेपन स्किन को फ्री पा सकेंगे। इन्हें खरीदने के लिए आपको अपने कीमती डायमंड्स खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
Weapon Royale Golden Flash इवेंट के तहत प्लेयर्स को SPAS12- Golden Flash प्रीमियम वेपन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इस स्किन को पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 1000 गोल्डन कॉइन्स हैं। वहीं, 10+ 1 स्पिन के लिए 10,000 गोल्डन कॉइन्स लगेंगे।
MP40 Ring इवेंट में MP40- Royale Flush और MP40- Flashing Spade स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इस स्किन को पाने के लिए भी आपको स्पिन करना होगा। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं। वहीं, 10+ 1 स्पिन के लिए 200 डायमंड्स हैं।
Tragon X AC80 Ring में Tragon- Serrated Rose, Targon-Bermuda Flashback, AC80- Phantasmal Touch, AC80-Phantasmal Claws जैसी वेपन स्किन मिल रही हैं। इसमें 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स और 10 + 1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड्स हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language