Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 16, 2024, 05:01 PM (IST)
Free Fire MAX में एक नया लक रॉयल Thompson Royale आ गया है। इसमें प्लेयर्स को गन स्किन्स जैसे आइटम पाने का मौका मिलता है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Thompson – Galactic Panthera, Thompson – Dawnbreaker Lynx, Thompson – Firehound Jaguar और Thompson – Hoarfrost Cheetah गन स्किन्स मिल रही हैं। इसके अलावा, गेमर्स और भी कई आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। हालांकि, हर लक रॉयल की तरह इसमें भी गेमर्स को डायमंड खर्च करके स्पिन करना होगा। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes: Pet-Character समेत काफी कुछ मिल रहा फ्री, पाने के लिए करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स में Thompson Royale इवेंट की शुरुआत 16 मार्च, 2024 को होगी है। यह गेम में दो हफ्तों तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को स्किन के साथ-साथ धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स को स्पिन करने के लिए डायमंड खर्च करने है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 27 January 2026: आज बिना डायमंड खर्च किए पाएं फ्री रिवॉर्ड्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड और 10+1 डायमंड की कीमत 200 डायमंड है। और पढें: Free Fire Max redeem codes Today 26 January 2026: फ्री Diamond-Emote-Bundle पाएं, नए कोड्स की एंट्री!
गरेना गारंटी देता है कि 50 स्पिन में ग्रैंड प्राइज मिल जाएगा।
प्लेयर्स के लिए Free Fire MAX फ्री रिवॉर्ड के तौर पर एक से एक अच्छे आइटम पाने का यह अच्छा मौका है। गेमर्स को इसे हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।