Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 26, 2025, 12:26 PM (IST)
Free Fire MAX में एक नयाइवेंट प्लेयर्स को गोल्ड कोइन्स के साथ-साथ Bonfire Play card और Oscar कैरेक्टर जैसे आइटम्स पाने का मौका दे रहा है। गेमर्स को ये आइटम पाने के लिए न डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खराच नहीं करनी होगी। वे फ्री में इनके लिए क्लेम कर सकते हैं। हालांकि, गेमर्स को कुछ आसान से टास्क पूरे करने होंगे। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire MAX The Night Falls Event की शुरुआत 25 अप्रैल, 2025 से हो गई है। यह इवेंट 4 मई तक चलेगा। इस इवेंट में गेमर्स को अलग-अलग टास्क पूरा करने पर विभिन्न रिवॉर्ड मिलेंगे। टास्क पूरा करके गेमर्स रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर पाएंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
इस तरह प्लेयर्स कई धमाल आइटम्स पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे