Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 28, 2025, 09:34 AM (IST)
Free Fire Max में गेमर्स के लिए तरह-तरह के इवेंट आते हैं। इनमें भाग लेकर शानदार रिवॉर्ड पाए जा सकते हैं। इस कड़ी में अब एक और इवेंट लाइव हुआ है। यह Relentless Pursuit है। इसमें मुख्य ईनाम के तौर पर 1000 गोल्ड कॉइन दिए जा रहे हैं। साथ ही, फ्री में वेपन लूट क्रेट, मिडनाइट Havoc और Parang स्किन प्राप्त करने का चांस मिल रहा है। अगर आप इन सभी आइटम को फ्री में क्लेम करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। यहां आपको इवेंट और इससे रिवॉर्ड हासिल करने की पूरी जानकारी मिलेगी। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 25 November 2025: फ्री में मिलेंगे Bundle-Emote आज, यूज करें लेटेस्ट कोड
फ्री फायर मैक्स का Relentless Pursuit इवेंट गेमर्स के लिए 6 मई तक लाइव रहेगा। इस दौरान कुछ टास्क को पूरा करके शानदार रिवॉर्ड अपने नाम किए जा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसके लिए एक भी डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 24 November 2025: मुफ्त में पाएं स्किन्स, डायमंड्स और गन बंडल्स, तुरंत करें रिडीम
Havoc क्लेम करने के लिए निम्नलिखित टास्क को पूरा करना होगा :- और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 23 November 2025: मुफ्त मिलेंगे डायमंड्स, गोल्ड और कैरेक्टर आउटफिट्स, जल्दी करें रिडीम
1. गेम में डेली लॉग-इन करना होगा।
2. BR रैंक्ड मोड में एक बार वेंडिंग मशीन का इस्तेमाल करना होगा।
3. BR/CS मैच में एक बार Cyber Mushroom एक्टिवेट करें।
4. BR/CS रैंक्ड मैच में एक बार Booyah यानी जीत हासिल करनी होगी।