12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में 1000 गोल्ड और वेपन लूट क्रेट मिल रहा एकदम फ्री, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में स्पेशल Relentless Pursuit इवेंट की एंट्री हो गई है। इसमें वेपन लूट क्रेट, मिडनाइट Havoc के साथ 1000 गोल्ड कॉइन फ्री में मिल रहे हैं। पाने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 28, 2025, 09:34 AM IST

Free Fire Max (1)

Free Fire Max में गेमर्स के लिए तरह-तरह के इवेंट आते हैं। इनमें भाग लेकर शानदार रिवॉर्ड पाए जा सकते हैं। इस कड़ी में अब एक और इवेंट लाइव हुआ है। यह Relentless Pursuit है। इसमें मुख्य ईनाम के तौर पर 1000 गोल्ड कॉइन दिए जा रहे हैं। साथ ही, फ्री में वेपन लूट क्रेट, मिडनाइट Havoc और Parang स्किन प्राप्त करने का चांस मिल रहा है। अगर आप इन सभी आइटम को फ्री में क्लेम करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। यहां आपको इवेंट और इससे रिवॉर्ड हासिल करने की पूरी जानकारी मिलेगी।

Free Fire Max Relentless Pursuit

फ्री फायर मैक्स का Relentless Pursuit इवेंट गेमर्स के लिए 6 मई तक लाइव रहेगा। इस दौरान कुछ टास्क को पूरा करके शानदार रिवॉर्ड अपने नाम किए जा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसके लिए एक भी डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड

  • 5 Midnight Havoc क्लेम करने पर 2 Havoc मिलेंगे।
  • 20 Midnight Havoc एक्सचेंज करके 1000 गोल्ड कॉइन मिल रहे हैं।
  • 35 Midnight Havoc पर दो Ruby Bride and Scarlet Groom Weapon Loot Crate मिलेंगी।
  • 55 Midnight Havoc पाने पर Parang स्किन मिल रही है।

Havoc कैसे करें क्लेम ?

Havoc क्लेम करने के लिए निम्नलिखित टास्क को पूरा करना होगा :-

TRENDING NOW

1. गेम में डेली लॉग-इन करना होगा।
2. BR रैंक्ड मोड में एक बार वेंडिंग मशीन का इस्तेमाल करना होगा।
3. BR/CS मैच में एक बार Cyber Mushroom एक्टिवेट करें।
4. BR/CS रैंक्ड मैच में एक बार Booyah यानी जीत हासिल करनी होगी।

कहां से एक्सेस करें इवेंट

  • रिवॉर्ड पाने के लिए अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • होम स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
  • यहां टॉप पर Midnight Ace दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • इस सेक्शन में आपको दूसरे नंबर पर Relentless Pursuit इवेंट दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • फिर टास्क पढ़ें और गेम में जाकर परफॉर्म करें।
  • एक बार फिर इस सेक्शन में आएं और क्लेम बटन पर टैप करें।
  • इस तरह आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language