comscore

Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: फ्री फायर मैक्स भारतीय गेमर्स के लिए गेमिंग कोड ले आया है, जिनका इस्तेमाल करके Emote और Character जैसे आइटम अनलॉक किए जा सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 16, 2025, 08:25 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: आज यानी 16 अक्टूबर के फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड जारी हो गए हैं। इन कोड का इस्तेमाल करके कैरेक्टर और इमोट जैसे शानदार आइटम क्लेम किए जा सकते हैं। इन आइटम से आपको जीत आसानी से मिलेगी और Aura भी निखर जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इन रिवॉर्ड के लिए आपको एक भी डायमंड खर्च नहीं करना पड़ेगा। news और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max Redeem Codes

Free Fire Max के रिडीम कोड बेहद कमाल के हैं। इन कोड को रिडीम करके मुफ्त में गेमिंग आइटम को अनलॉक किया जा सकता है। इनकी संख्या 16 अंक होती है। इन्हें नंबर और अक्षर को मिलाकर बनाया गया है। इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim

O7MK-2Q9L-V5RJ
L1QH-3K4M-P9LV
X5PL-6M2Q-N8RJ
M9QK-7L5M-R4PV
K3MJ-9Q8L-V2RH
W6QP-1M3K-L7PJ
F2QH-8K6M-N4PV
Q4PL-5L9M-V3RK
U9QJ-2M7K-N1PV
I7MK-4Q5L-R6JP
A8QP-9K1M-V2LR
P9QK-3M1L-V8RJ
H2PL-7Q6M-N5KV
Z5MJ-9Q4K-R2LP
T8QH-1L3M-V9PR
B6QJ-4M8K-N7RV
M4PL-7K9M-N6RJ
R3MK-5Q9L-P1JV
G1QP-8K2M-L6RJ
C4QK-2M5L-V9PH
Y7MJ-3Q1L-N4RV
T5MJ-8Q7L-V1PR
B9QH-3M2K-R5LV
D5PL-6K9M-R8JQ
N8QH-7L2M-V3PK
J2QK-1M8L-N6RV
E6MJ-9Q3K-L7PJ
S9QP-4L5M-K2RV
V4QJ-8M6K-N1PR
Z3QK-6L4M-N9PJ news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज

How to Redeem Free Fire Max Codes ?

अगर आपको फ्री फायर मैक्स के कोड रिडीम करना नहीं आता है, तो हम आपको यहां स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका बताएंगे।

1. कोड से ईनाम जीतने के लिए गरेना की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लें।
2. साइट में गूगल या फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
3. स्क्रीन पर नया बॉक्स ओपन होगा।
4. उस बॉक्स में आज का कोड दर्ज कर दें।
5. फिर कोड कंफर्म करें और सबमिट करिए।
6. इस तरह आपका कोड रिडीम हो जाएगा।

Free Fire Max से जुड़ी अहम जानकारी

गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड की सबसे ज्यादा मांग है। इस वजह से हर रीजन में अलग-अलग कोड जारी किए जाते हैं। हालांकि, एक रीजन के कोड को दूसरे रीजन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इन कोड की समय सीमा पहले से तय होती है। यही कारण है कि समय खत्म होने से कोड भी एक्सपायर हो जाते हैं।