Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 15, 2025, 08:23 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes Today 15 May 2025: गेम डेवलपर गरेना गेमर्स के लिए आज यानी 15 मई 2025 के लिए जारी हुए रिडीम कोड की लिस्ट रिलीज कर दी है। इन स्पेशल गेमिंग कोड गेमर्स प्रीमियम आइटम जैसे गन स्किन, इमोट, डायमंड, बंडल, लूट क्रेट, पेट, कैरेक्टर आदि बिना गेमिंग करेंसी यूज किए पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में एक्टिव हुआ Daily Special स्टोर, आधी कीमत में मिल रहा Booyah इमोट
Free Fire Max का हर एक रिडीम कोड तय समय तक वैलिड रहता है। समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाता है। इस वजह से गेमर्स को समय रहते कोड रिडीम करने की सलाह दी जाती है। इन गेमिंग कोड की संख्या 16 अंक तक होती है। ये नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। आइए नीचे देखते हैं लेटेस्ट कोड… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: गेमर्स के लिए जारी हुए नए कोड, फ्री में क्लेम करें Gloo Wall-Bundle सहित बहुत कुछ
यहां बताए गए फ्री फायर मैक्स कोड हर रीजन में अलग होते हैं। एक रीजन के कोड को दूसरे रीजन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। ये पहले 500 खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होते हैं। और पढें: Free Fire Max: बहुत सस्ते में आपका होगा Booyah Pass Premium Plus, प्रीमियम बंडल समेत मिलेंगे धमाकेदार आइटम
रिवॉर्ड पाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें :
1. फ्री फायर मैक्स के कोड रिडीम करने के लिए गरेना की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. इस साइट में गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन कर लें।
3. स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में आज का कोड कॉपी करके पेस्ट कर दें।
4. अब कोड कंफर्म करके सबमिट करें।
5. इतना करते ही आपको गेमिंग कोड रिडीम हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 में गरेना फ्री फायर पर बैन लगने के बाद फ्री फायर मैक्स को भारत में लॉन्च किया गया। यह फ्री फायर का इंडियन वर्जन है, जो अब लाखों प्लेयर्स के दिल में बस चुका है। इसमें शानदार ग्राफिक्स, गेमप्ले और एक्शन देखने को मिलता है।