
Free Fire MAX redeem codes for today Sunday 3 December 2023: भारत में Free Fire बैन होने के बाद से ही फ्री फायर मैक्स का क्रेज बढ़ गया है। यह भी एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, जिसे साल 2020 में रिलीज किया गया था। इस गेम में आपको एन्हैंस्ड ग्राफिक्स, बड़े मैप्स व कई नए गेम मोड्स मिलते हैं। साथ ही प्लेयर्स के लिए गेम को मजबूत बनाने के लिए गेम डेवलपर कंपनी Garena रोजाना पर कुछ रिडीम कोड्स रिलीज करती है। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स धांसू इन-गेम रिवॉर्ड्स व गिफ्ट बिल्कुल फ्री जीत सकते हैं। गरेना ने आज 3 दिसंबर रविवार के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं।
Garena ने प्लेयर्स के लिए आज 3 दिसंबर 2023 रविवार के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। इन कोड्स को रिडीम करके आप फ्री रिवॉर्ड्स जैसे इन गेम वेपन्स व कैरेक्टर स्किन जीत सकते हैं। बता दें, इन इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करंसी यानी डायमंड की जरूरत पड़ती है। यह डायमंड असली पैसों से खरीदे जाते हैं। अगर आप डायमंड्स खरीदने के लिए गेम में पैसे नहीं लगाना चाहते, तो यह रिडीम कोड्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह रिडीम कोड केवल कुछ समय के लिए ही लाइव होते हैं। तय समयानुसार ये सभी कोड्स एक्सपायर हो जाते हैं। इसके लिए 12 कैरेक्टर के कोड्स रिजन स्पेसिफिक भी होते हैं। आइए देखते हैं आज के रिडीम कोड की लिस्ट।
ZFIXDVTSLS
FRBNFUJT67UJTFVE
FTY7UYHJRY76QUYB
MCPW2D2WKWF2
FGTDHF6T7UY56F6T
FAGTFQRDE1XCF
JGFHFGHBGYG341
FFCMCPSBN9CU
DINDNOFNJDND6H
HNC95435FAGJ
GHTARTYUOI76
AWTULLOIVG6H
6U5WSRTBMGDS
GGHHENKOPT56
QERTG56YUPKH
OP8HVMNGRDAE
MKHGVRAW34RT
1. सबसे पहले आपको फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इसके लिए आप इस https://reward.ff.garena.com/en लिंक पर भी जा सकते हैं।
3. अब आप अपनी सोशल मीडिया आईडी के साथ गेम अकाउंट लॉग-इन करें।
4. साइट पर जाते ही आप कोड रिलीज करने का ऑप्शन मिलेगा।
5. अब आपको ऊपर दिए कोड्स को एक-एक करके कॉपी करना है।
6. कॉपी कोड्स को पेस्ट करें।
7. अब रिडीम बटन पर क्लिक कर दें।
8. इसके बाद आपका कोड रिडीम हो जाएगा।
9. रिडीम कोड के जरिए रिवॉर्ड की जानकारी आपको अपने गेम मेल बॉक्स में मिल जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language