Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 11, 2024, 08:27 AM (IST)
Free Fire Max redeem codes for February 11, 2024: फ्री फायर मैक्स Free Fire का ही एन्हैंस्ड वर्जन है, जिसे भारत सरकार द्वारा 2022 में बैन कर दिया गया है। फ्री फायर मैक्स गेम की बात करें, तो यह एक बैटल रॉयल गेम है जो कि प्लेयर्स को शानदार ग्राफिक्स के साथ जबरदस्त गेमप्ले प्रोवाइड कराता है। इस गेम में जीत के लिए प्लेयर्स को कुछ इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है, जिसमें वेपन्स, बैगपैक, कॉस्ट्यूम स्किन आदि शामिल हैं। इन आइटम्स के जरिए न केवल प्लेयर गेम में आसानी से आगे बढ़ सकता है बल्कि इनके साथ गेम में उनकी जीत के चांसेस भी काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। इन्हीं इन-गेम आइटम्स को यूजर्स डेली रिलीज होने वाले रिडीम कोड के जरिए पा सकते हैं, वो भी बिल्कुल मुफ्त। और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock
Free Fire Max के ये इन-गेम आइटम्स को पाने के लिए आमतौर पर पैसे लगते हैं। इन्हें प्लेयर्स इन-गेम करंसी डायमंड्स के जरिए खरीद सकते हैं और ये डायमंड असली पैसों से खरीदे जाते हैं। हालांकि, गेम डेवलपर कंपनी इन आइटम्स को फ्री में प्रोवाइड करने क लिए रोजाना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड रिलीज करती है। इन कोड को रिडीम करके प्लेयर्स धांसू इन-गेम आइटम्स फ्री में रिवॉर्ड्स के तौर पर पा सकते हैं। इससे न केवल ज्यादा से ज्यादा लोग इस गेम की आकर्षित होते हैं बल्कि गेम में शानदार जीत भी पाते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कोड्स कुछ समय के लिए ही लाइव रहते हैं। ऐसे में जितनी जल्दी हो सकें इन्हें रिडीम कर लें। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं
FFGBYHRDTFGY5MK और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे
FMKOUYJ655T0TDEB
FIUYSGY6H67T5KY
FBHWEURF7Y6TGBD
FNJEKR5IUTGMK8U
FEFTHY66T7U57YH
FYUJTI67UJ45EO9
F5GBTGNVK6O9IUYH
FYMUYTYHF6YG7FQ
FNRH67UTHTN77BYV
FLUOIHMGKFO5ITK
FRBNFUJT67UJTFVE
FTY7UYHJRY76QUYB
FGTDHF6T7UY56F6T
1. फ्री फायर मैक्स कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल Redemption वेबसाइट https://reward.ff.garena.com/e पर जाना होगा।
2. अब Google, Facebook, VK आदि जैसे ऑप्शन के साथ अपना फ्री फायर अकाउंट लॉग-इन करें।
4. इसके बाद आप रिडेम्पशन वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
5. यहां आपको 12 से 15 डिजिट वाले कोड दिखाई देंगे।
6. आपको इस कोड्स को एक एक करके कॉपी करके बॉक्स में पेस्ट करना होगा।
5. इसके बाद ‘OK’ पर क्लिक कर दें।
6. रिडीम कोड के जरिए जीते रिवॉर्ड की जानकारी आपको आपके इन-गेम मेलबॉक्स में 24 घंटे के अंदर प्राप्त हो जाएगी।