Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 29, 2025, 09:33 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes 29 November 2025: फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले आइटम्स को क्लेम करने के लिए अच्छे-खासे डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं, जो कि असली पैसों से आते हैं। इस कारण अधिकतर खिलाड़ी गेमिंग आइटम्स खरीदने से कतराते हैं। ऐसे ही प्लेयर्स के लिए गेम में अलग-अलग प्रकार के गेमिंग इवेंट लाइव किए जाते हैं। इनसे प्रीमियम आइटम क्लेम किए जा सकते हैं, मगर स्पिन करने के लिए भी थोड़े बहुत डायमंड यूज करने पड़ते हैं। हालांकि, रिडीम कोड एक ऐसा जरिया है, जिससे गेमिंग आइटम फ्री में अनलॉक किए जा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
Free Fire Max के रिडीम कोड स्पेशल हैं। इन कोड को हर दिन गेमर्स के लिए रिलीज किया जाता है। इन्हें नंबर और अक्षर को आपस में मिलाकर तैयार किया गया है। इनकी संख्या 16 अंक तक है। इनसे गन स्किन, वेपन लूट क्रेट, इमोट, बंडल, आउटफिट और कैरेक्टर जैसे आइटम को मुफ्त में पाया जा सकता है। हम आपको यहां 29 नवंबर के रिडीम कोड के बारे में बताने जा रहे हैं। इन कोड से आप बैकपैक और कैरेक्टर प्राप्त कर सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स
यहां नए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड की लिस्ट दी गई है :
अगर फ्री फायर कोड (Free Fire Codes) रिडीम करने पर Error आए, तो समझ जाए कि गेमिंग कोड बेकार हो चुका है या कोड आपके रीजन का नहीं है। बताते चलें कि गेमिंग कोड्स हर रीजन में अलग होते हैं। इन कोड को तय समय सीमा के साथ लाया जाता है, जिसके खत्म होने पर कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं।