Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 28, 2023, 08:45 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Codes today 28 October 2023: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड वेपन क्रेट, इमोट्स, आउटफिट और गन स्किन जैसे इन-गेम आइटम को मुफ्त में पाने का शानदार जरिया है। इन कोड्स को रिडीम करने के लिए डायमंड खर्च नहीं करने पड़ते हैं और न ही टास्क पूरा करना पड़ता है। बिना मेहनत के आप कोड्स की मदद से फ्री आइटम प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखने वाली बात यह है कि रिडीम कोड हर रीजन के लिए अलग होते हैं। ये कोड्स सीमित समय के लिए होते हैं। हम आपको नीचे आज के फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड (Free Fire MAX Redeem Codes) के बारे में बताने जा रहे हैं… और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
1. ZZZ76NT3PDSH
2. XZJZE25WEFJJ
3. V427K98RUCHZ
4. FFCMCPSUYUY7E
5. EYH2W3XK8UPG
6. UVX9PYZV54AC
7. BR43FMAPYEZZ
8. 8F3QZKNTLWBZ
9. WEYVGQC3CT8Q और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
हम आपको यहां कोड्स रिडीम करने का तरीका बताने जा रहे हैं :- और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
1. फ्री फायर मैक्स के रिडीम करने के लिए Garena की रिडेम्प्शन वेबसाइट पर जाएं।
2. गरेना की ऑफिशियल आईडी से लॉग-इन करें।
3. ऊपर बताए गए कोड्स को कॉपी करके यहां रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
4. रिडीम बटन पर टैप करें।
5. अब आपको आपका फ्री आइटम मिल जाएगा।
Free Fire MAX रिडीम कोड्स 12 डिजिट के होते हैं। इन कोड्स को फ्री गिफ्ट देने के लिए तैयार किया गया है। डेवलपर का मानना है कि इन कोड्स से प्लेयर्स का गेमिंग अनुभव बेहतर होगा और वह बिना डायमंड खर्च किए इन-गेम आइटम प्राप्त कर सकेंगे।
आपकी जानकारी के लिए आखिर में बताते चलें कि गेम डेवलपर गरेना ने अपने प्लेयर्स के लिए हाल ही में Guild System 2.0 को लॉन्च किया था। इसमें कई मिशन मिलेंगे, जिन्हें पूरा करने पर आकर्षक रिवॉर्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा, डेली रिवॉर्ड भी मिलेंगे। हालांकि, अभी तक सिस्टम 2.0 गेम में पेश नहीं किया गया है।