Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 19, 2026, 08:44 AM (IST)
Naruto x Free Fire Max Event Brings New MP40 Final Shot
Free Fire Max Redeem Codes 19 January 2026: फ्री फायर मैक्स की जब भी बात होती है, तो उसके रिडीम कोड की चर्चा हमेशा साथ में होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन स्पेशल कोड से गेम में मिलने वाली गन स्किन, इमोट, बंडल, आउटफिट, लूट क्रेट, पेट और कैरेक्टर जैसे आइटम को अनलॉक किया जा सकता है, वो भी बिना डायमंड के, जो कि असली पैसों से आती है। यही कारण है कि रिडीम कोड की मांग गेमर्स के बीच बनी रहती है। और पढें: Free Fire Max में Relay Mart इवेंट की एंट्री, Megumi Fushiguro Bundle पाने का मौका
Garena के रिडीम कोड से गेमर्स को प्रीमियम आइटम मुफ्त में अनलॉक करने का चांस मिलता है। इससे डायमंड की भी बचत होती है। इन स्पेशल गेमिंग कोड को रोज रिलीज किया जाता है। इनसे बिना डायमंड के एक्सक्लूसिव आइटम क्लेम किए जा सकते हैं। इनकी संख्या 16 अंक तक होती है। इन्हें नंबर व अक्षर को आपस में मिलाकर बनाया गया है। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 18 January: फ्री पाएं Evo Gun Skin, नए रिडीम कोड्स की एंट्री!
आप फ्री फायर मैक्स गेम खेलते हैं और कोड का वेट कर रहे हैं, तो यह खबर आपके मतलब की है। यहां आज यानी 19 जनवरी के रिडीम कोड बताए गए हैं, जिन्हें रिडीम करके कैरेक्टर और डायमंड सहित बहुत कुछ क्लेम किया जा सकता है। आइए देखते हैं कोड की नई लिस्ट… और पढें: GTA 6 का Trailer 3 कब आएगा? जानिए नए अपडेट्स
फ्री फायर के कोड रिडीम करने से पहले जान लें कि ये खास गेमिंग कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इस कारण एक रीजन के कोड दूसरे रीजन में काम नहीं करते हैं। इन कोड का टाइम फिक्स होता है। इसके खत्म होने पर कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं।
आपको कोड रिडीम करना नहीं आता है, तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप कोड रिडीम करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है :
1. फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लीजिए।
2. इस साइट में गूगल या फेसबुक आईडी से लॉग-इन करिए।
3. स्क्रीन पर आए बॉक्स में आज का कोड दर्ज करें।
4. फिर कोड कंफर्म करके सबमिट कर दीजिए।
5. इसके बाद आपका कोड रिडीम हो जाएगा।
नोट : फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड ऑनलाइन सामने आते हैं। Techlusive इन कोड की पुष्टि नहीं करता।