comscore

Free Fire Max Redeem Codes 18 April 2025: आज फ्री में प्रीमियम आउटफिट और इमोट पाने का चांस

Free Fire Max Redeem Codes 18 April 2025: फ्री फायर मैक्स के नए कोड से गेमर्स आज प्रीमियम आउटफिट और इमोट जैसे शानदार आइटम पा सकते हैं। नीचे 18 अप्रैल 2025 के कोड की पूरी लिस्ट दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 18, 2025, 07:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Redeem Codes 18 April 2025: फ्री फायर मैक्स का हर गेमर गन स्किन, बंडल, इमोट, पेट, वेपन लूट क्रेट और कैरेक्टर जैसे आइटम खरीदना चाहता है, लेकिन कम डायमंड होने की वजह से उसे कई बार सोचना पड़ता है। यही कारण है कि अधिकतर गेमर्स फ्री आइटम की तलाश में रहते हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों को गेम से जोड़े रखने के लिए गेम मेकर Garena रोजाना स्पेशल रिडीम कोड हर रीजन में रिलीज करता है। इनकी खासियत है कि इन कोड से कुछ भी फ्री में प्राप्त किया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में Superstar Weekend बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max के रिडीम कोड की बात करें, तो ये स्पेशल गेमिंग कोड गेमर्स को प्रीमियम व एक्सक्लूसिव आइटम मुफ्त में दिला सकते हैं। इन कोड की संख्या 12 से 16 अंक तक होती है। ये कोड नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं और इन्हें पहले 500 प्लेयर्स के लिए जारी किया जाता है। news और पढें: Free Fire Max के धमाकेदार Top Events, प्रीमियम Skin-Bundle सहित मिल रहे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स

आज के गेमिंग कोड

यहां आज यानी 18 अप्रैल, 2025 के कोड की पूरी लिस्ट दी गई है :- news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 11 December 2025: फ्री में एक साथ मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स, जल्दी करें रिडीम

  • FFNFSXTPVQZ9
  • FVTCQK2MFNSK
  • FFM4X2HQWCVK
  • FFMTYKQPFDZ9
  • FFSGT7KNFQ2X
  • GXFT7YNWTQSZ
  • FFYNC9V2FTNN
  • XF4SWKCH6KY4
  • FFDMNSW9KG2
  • FF4MTXQPFDZ9
  • FFBYS2MQX9KM
  • FFSKTXVQF2NR
  • FFRSX4CYHLLQ
  • FPUS5XQ2TNZK
  • FFNGY7PP2NWC
  • FFKSY7PQNWHG
  • FFPURTQPFDZ9
  • FFNRWTQPFDZ9
  • NPTF2FWSPXN9
  • RDNAFV2KX2CQ
  • FF6WN9QSFTHX

गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड की समय सीमा पहले से तय होती है। इस वजह से कोड समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इसलिए कोड्स को जल्द से जल्द इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

ऐसे कर सकते हैं कोड रिडीम

  • गेमिंग कोड से रिवॉर्ड पाने के लिए ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
  • इस साइट में फेसबुक या गूगल आईडी से लॉग-इन करें।
  • होम स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में आज का कोड एंटर कर दें।
  • फिर कोड कंफर्म करके सबमिट करें।
  • इस तरह आपका कोड रिडीम हो जाएगा।

काम की बात

कई बार फ्री फायर मैक्स का कोड रिडीम करने पर ‘Error’ का मैसेज मिलता है। इसका मतलब है कि कोड के एक्टिव होने का टाइम पूरा हो गया है या फिर कोड आपके रीजन का नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेमिंग कोड हर रीजन में अलग होते हैं। एक रीजन के कोड को दूसरे रीजन में रिडीम नहीं किया जा सकता है।