comscore

Free Fire Max: फ्री रिवॉर्ड्स पाने का शानदार चांस, रिडीम करें ये स्पेशल कोड

Free Fire Max Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स के आज के रिडीम कोड आ गए हैं। इनके जरिए कैरेक्टर, पेट्स, डायमंड और वेपन जैसे फ्री रिवॉर्ड पाने का शानदार मौका है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 13, 2023, 08:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max भारतीय गेमर्स के बीच काफी पॉपुलर है।
  • Garena रोज रिडीम कोड रिलीज करता है।
  • इन कोड्स को रिडीम करने पर फ्री रिवॉर्ड मिलते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Redeem Codes 13 November 2023: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड काफी स्पेशल हैं, क्योंकि इनके जरिए कैरेक्टर, पेट्स, डायमंड, वेपन, वाउटचर, वेपन स्किन और आउटफिट जैसे इन-गेम आइटम को फ्री में प्राप्त किया जा सकता है। ये आइटम गेम को मजेदार बनाते हैं। आपको बता दें कि इन-गेम आइटम को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिन्हें खरीदने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में ये कोड्स उन प्लेयर्स के बहुत काम आते हैं, जो आइटम खरीदने के लिए डायमंड खर्च करना नहीं चाहते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम

गेम मेकर Garena अपने प्लेयर्स के लिए डेली रिडीम कोड रिलीज करता है। ये कोड 16 अंक के होते हैं। इनमें नंबर और अक्षर होते हैं। इन कोड को अलग-अलग रीजन के लिए रोलआउट किया जाता है। ये लिमिटेड टाइम के लिए एक्टिव रहते हैं और कुछ समय बाद एक्सपायर हो जाते हैं। आइए जानते हैं आज के कोड और रिडीम करने के तरीके के बारे में… news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max Redeem Codes

गरेना ने भारतीय सर्वर के लिए आज के रिडीम कोड रिलीज कर दिए हैं :- news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

FK9GNM5VKLO9S78
F7YHGB5TJYKHBIU
F7YZ6AFQVB2H3JR
F7YF6CGBNHS9EU8
F45YHTNGMGKV98U
FJDM4KLOT6INJKL
FOXZ87T53VGBN5M
FKTYH9B87GTBNEM
F4R5O6R9HBNVGC5
FT6HYUHMBLOVIC8
FDUSYET3G4H45NM
FYKHO98BVU7765T
FR34VB5RTMKYH9B
FIUMSELRTY7M8UN
FJHLGFD87UY6TEG
FGYJU7R4FH7YTF6

ऐसे रिडीम करें Free Fire Max के कोड :

1. फ्री रिवॉर्ड पाने के लिए फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल रिडेम्प्शन वेबसाइट पर जाएं।
2. अपनी आईडी से साइट में लॉग-इन करें।
3. ऊपर बताए गए किसी कोड को कॉपी करें।
4. उस कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. अब रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. कोड रिडीम हो जाएगा और आपका फ्री रिवॉर्ड गेम इन्वेंट्री में ऐड हो जाएगा।

नोट : यदि ऊपर बताया कोई कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझ जाएं कि कोड आपके रिजन का नहीं है या फिर एक्सपायर हो गया है।

कब लॉन्च होगा Free Fire India

फ्री फायर इंडिया को पिछले साल भारत में बैन किया गया था। अब इस गेम की भारत में दोबारा लॉन्चिंग की कवायत तेज हो गई है। इससे जुड़ी अब तक तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे जानकारी मिली है कि गेम को नवंबर के अंत या फिर दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस बार गेम में शानदार ग्राफिक्स और जबरदस्त गेमप्ले देखने को मिल सकता है।