Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 03, 2024, 08:04 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code Today 3 September 2024: फ्री फायर मैक्स में ज्यादातर प्लेयर्स गेमिंग आइटम जैसे गन स्किन, वेपन, पेट, ग्लू वॉल, कैरेक्टर, इमोट, आदि को मुफ्त में पाने का रास्ते तलाशते रहते हैं। अगर आप भी उन प्लेयर्स में से एक हैं, तो यह खबर आपके मतलब की है। हम आपको यहां आज यानी 3 सितंबर 2024 के लिए रिलीज हुए रिडीम कोड के बारे में बताने जा रहे हैं। इन कोड के जरिए आप मुफ्त में धमाकेदार आइटम पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
आज के फ्री फायर मैक्स कोड के बारे में बताने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गरेना (Garena) के कोड नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इनकी संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है। इन्हें हर रीजन में अलग-अलग रिलीज किया जाता है। ये स्पेशल गेमिंग कोड तय समय के लिए एक्टिव रहते हैं और टाइम पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। यही कारण है कि कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने के लिए कहा जाता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
गरेना फ्री फायर मैक्स के कोड पहले 500 प्लेयर्स के लिए अवेलेबल होते हैं और इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। चलिए अब डालते हैं आज के रिडीम कोड पर नजर… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
GYTK-56E4-D2ET
RYTB-4R3E-DV34
FBV4-567U-IKBV
JHVG-CXZ5-TYUI
MNOV-34RT-56UX
CVFD-94KL-OWEI
ZAQX-SWED-CVFR
BNGH-NJMK-POIU
YHNM-KIOL-P098
XSWE-C57C-VBGH
PLKM-UJNB-VGFT
QAZX-SWC3-EDRF
TGBN-HYUJ-MKI8
OI8U-Y6T5-R4E3
VFRT-BNJK-IU87
MJIU-87YH-TGBV
POLK-8IUJ-NHY6