Published By: Mona Dixit | Published: Mar 11, 2023, 10:54 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code For Today 11 March 2023: फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स को आज डायमंड और स्किन पाने का मौका मिल रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि इनके लिए गेमर्स को न तो कोई टास्क पूरा करना होगा और न ही इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने होंगे। वे फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड के जरिए फ्री में बिना कुछ किए रिवॉर्ड के तौर पर ये आइटम पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
बता दें कि Garena समय-समय पर Redeem Code जारी करता रहता है। ये कोड 12 कैरेक्टर के होते हैं। इन्हें रिडेमप्शन वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते हैं। रिडीम करने पर इनमें रिवॉर्ड के तौर पर ढेरों इनाम मिलते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
वैसे तो इन आइटम को इन-गेम स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, जो कि असली के पैसों से आते हैं। इस कारण प्लेयर्स Free Fire MAX Redeem Code का इंतजार करते हैं और इनमें फ्री में आइटम पाते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
इस आर्टिकल में हमने आज के लिए जारी हुए रिडीम कोड (Free Fire MAX Today Redeem Code) बताए हैं। साथ ही उन्हें रिडीम करने का तरीका भी बताया गया है।
इन रिडीम कोड में प्लेयर्स को डायमंड मिल रहे हैं।
ये रिडीम कोड रिवॉर्ड के तौर पर स्किन दे रहे हैं।