Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 23, 2025, 05:49 PM (IST)
Free Fire MAX OB50 Update Date: फ्री फायर मैक्स में OB49 अपडेट के बाद जल्द ही OB50 अपडेट रिलीज होने वाला है। लंबे इंतजार के बाद फाइनली गेम डेवलपर कंपनी ने नए OB50 अपडेट की डेट कंफर्म कर दी है। इसी के साथ कंपनी ने नए अपडेट के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्लेयर्स को नए सीजन के साथ-साथ नए रिवॉर्ड्स प्राप्त होंगे। यहां जानें इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power
Free Fire MAX OB50 Update को डेडिकेटेड बैनर गेम में लाइव हो चुका है। इस बैनर पर OB50 अपडेट को Coming Soon टैग के साथ टीज किया गया है। टॉप पर अपडेट की डेट रिवील की गई है। यह अपडेट 30 जुलाई सुबह 9.30 बजे लाइव किया जाएगा। और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस
इसी के साथ गेम डेवलपर कंपनी ने ओबी50 अपडेट के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं, जो कि गेमर्स इसका प्री-रजिस्ट्रेशन कराते हैं उन्हें धांसू रिवॉर्ड्स Claim करने का मौका मिलेगा। नया अपडेट गेम में काफी कुछ नया लेकर आने वाला है, जिसमें नए फीचर्स, मैप, गेमप्ले, कैरेक्टर्स व वेपन्स आदि शामिल होंगे। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें
Free Fire MAX का OB50 अपडेट भारत में 30 जुलाई सुबह 9.30 बजे ऑफिशियली लाइव होगा। आप Google Play Store पर जाकर गेम को अपडेट कर सकेंगे। प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आपको अपडेट लाइव होने से पहले पूरी करनी होगी। जैसे कि हमने बताया प्री-रजिस्ट्रेशन कराने वाले गेमर्स को कई रिवॉर्ड्स जीतने का मौका मिल रहा है।
1. लेटेस्ट अपडेट के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Free Fire MAX गेम ओपन करना होगा।
2. इसके बाद लॉबी में में मौजूद इवेंट पर क्लिक करें।
3. यहां आपको Free Fire Max OB50 का बैनर दिखेगा, जिसमें प्री-रजिस्ट्रेशन का सेक्शन मौजूद है।
4. इस पर क्लिक करके आप नए अपडेट के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं और फ्री रिवॉर्ड जीत सकते हैं