Garena Free Fire MAX में पहला Scorpio Top-Up इवेंट खत्म होने के बाद अब लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक और नया Scorpio Top-Up 2 इवेंट शुरू हो गया है। इसमें प्लेयर्स को नई थीम वाले तीन कॉस्मैटिक आइटम Pan – Scorpio, Motorike – Scorpio और Scorpio Glare मिल रहे हैं। हालांकि, इन आइटम्स को पाने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खरीदने होंगे। Also Read - Free Fire MAX में Scorpio Bandana समेत कई आइटम पाने का मौका, बस करना होगा यह
आमतौर पर इन्हें इन-गेम स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए गेमर्स को अधिक रुपये देने होते हैं। वहीं, टॉप-अप इवेंट डायमंड के साथ-साथ प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड भी देते हैं। इस कारण यह डायमंड खरीदने का एक अच्छा मौका होता है। इवेंट की डिटेल और रिवॉर्ड पाने का तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Free Fire Max में फ्री आइटम पाने का शानदार मौका, आया नया इवेंट
Free Fire MAX Scorpio Top-Up 2
नया Scorpio Top-Up 2 फ्री फायर मैक्स में 9 नई को ऐड हो गया है और 15 मई तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास डायमंड खरीदकर रिवॉर्ड पाने के लिए अभी पर्याप्त समय है। हर रिवॉर्ड पाने के लिए उन्हें एक तय संख्या में डायमंड खरीदने होंगे। Also Read - Free Fire MAX में फ्री मिल रही कई वेपन स्किन, पाने के लिए करना होगा यह
- 100 डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को फ्री में Pan – Scorpio दिया जाएगा।
- 300 डायमंड खरीदकर गेमर्स फ्री में Motorbike – Scorpio पा सकते हैं।
- 500 डायमंड खरीदने वाले को रिवॉर्ड के तौर पर Scorpio Glare दिया जाएगा।
इस तरह गेमर्स 500 डायमंड खरीदकर तीनों आइटम के लिए क्लैम कर पाएंगे, जो कि एक बड़ा टास्क नहीं है।
कैसे पाएं रिवॉर्ड?
- इस इवेंट के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
- अब स्क्रीन पर ऊपर दिए गए आइकन पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट आ जाएगी। अब आप जितने डायमंड खरीदना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
- पेमेंट करने के बाद डायमंड आपके अकाउंट में आ जाएंगे।
- इसके बाद रिवॉर्ड पाने के लिए इवेंट सेक्शन में जाएं। यहां Project Crimson टैब पर क्लिक करें।
- फिर Scorpio Top-Up 2 सेक्शन में जाकर जिस आइटम के लिए क्लैम करना है, उसके सामने दिए गए क्लैम बटन पर क्लिक कर दें।
इस तरह आप डायमंड खरीदकर रिवॉर्ड पा सकेंगे।
कितनी है डायमंड की कीमत?
100 डायमंड की कीमत 80 रुपये, 310 डायमंड की कीमत 240 रुपये, 520 डायमंड की कीमत 400 रुपये, 1060 डायमंड की कीमत 800 रुपये, 2180 डायमंड की कीमत 1600 रुपये और 5600 डायमंड की कीमत 4000 रुपये है।
इसका मतबल है कि आप 400 रुपये खर्च करके 520 डायमंड और तीन धमाल आइटम अपने नाम कर सकते हैं। इस मौका का लाभ उठाएं और समय रहते डायमंड खरीद लें।