Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 16, 2025, 10:59 AM (IST)
Free Fire Max में गेमर्स के लिए Trouble Night मेगा इवेंट लाया गया है। इसमें तरह-तरह के छोटे-इवेंट चल रहे हैं, जिनमें भाग लेकर शानदार आइटम जैसे वॉइस पैक, स्काईबोर्ड, वेपन लूट क्रेट, आउटफिट, स्किन आदि पाए जा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन आइटम के लिए एक भी डायमंड खर्च नहीं करना होगा। हम आपको इस लेख में ऐसे ही एक इवेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना कुछ किए HAHA…Sorry वॉइस पैक, गोल्ड रॉयल वाउचर और स्काईबोर्ड जीत सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में मुफ्त में मिल रहा स्पेशल Here Comes Trouble! इमोट, अभी है Claim करने का सही टाइम
फ्री फायर मैक्स का Trouble is Brewing एक टास्क बेस्ड इवेंट है। यानी कि इस इवेंट में मिलने वाले गेमिंग आइटम को टास्क पूरा करके पाया जा सकता है। आइए देखते हैं ईनाम की लिस्ट और जानते हैं Task… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 16 September 2025: नए गेमिंग कोड रिलीज, फ्री में दिलाएंगे Character-Backpack सहित धमाकेदार रिवॉर्ड
Haha… Sorry Voice Pack
2x Gold Royale Voucher
FAMAS Vampire Weapon Loot Crate
Luck Royale Voucher
Skyboard-Haunted Locker और पढें: BGMI A15 Royale Pass: इस तारीख को होंगे रिलीज, इन Levels पर मिलेंगे ये बड़े-बड़े रिवॉर्ड्स
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि Trouble is Brewing में Haha… Sorry वॉइस पैक से लेकर स्काईबोर्ड तक मिल रहा है। इन सभी को स्पेशल टोकन एक्सचेंज करके क्लेम किया जा सकता है। इन्हें पाने के लिए निम्नलिखित टास्क को पूरा करना होगा :-
1. फ्री फायर मैक्स में BR रैक्ड एक बार खेलने पर स्पेशल टोकन मिल रहा है।
2. फ्री फायर मैक्स में BR रैक्ड तीन बार खेलने पर 2 स्पेशल टोकन दिया जा रहा है।
3. BR रैंक्ड मैच में एक बार Reaper’s Ability एक बार इस्तेमाल करने पर स्पेशल टोकन मिल रहा है।
4. BR रैंक्ड मैच में एक बार Tracker’s Ability एक बार इस्तेमाल करने पर स्पेशल टोकन दिया जा रहा है।
5. BR रैंक्ड मैच में एक बार Scavenger’s Ability एक बार इस्तेमाल करने पर स्पेशल टोकन दिया जा रहा है।
6. BR रैंक्ड मैच में एक बार Summoner’s Ability एक बार यूज करने पर स्पेशल टोकन दिया जा रहा है।
7. Trouble Zone में Reaper के जरिए 1 विरोधी को नॉक आउट करने पर 2 टोकन मिलेंगे।
8. Trouble Zone में Tracker के जरिए 1 विरोधी को नॉक आउट करने पर 2 टोकन मिलेंगे।
9. Trouble Zone में Scavenger’s के जरिए 1 विरोधी को नॉक आउट करने पर 2 टोकन मिलेंगे।
10 टोकन एक्सचेंज करने पर वॉइस पैक दिया जा रहा है।
20 टोकन पर बदलने पर गोल्ड रॉयल वाउचर मिल रहा है।
30 टोकन एक्सचेंज करने पर वेपन लूट क्रेट दी जा रही है।
40 टोकन के बदले लक रॉयल वाउचर दिए जा रहे हैं।
50 टोकन के बदले स्काई बोर्ड मिल रहा है।