19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में ऐसे कंट्रोल करें Weapon recoil, जानें आसान तरीका

Free Fire MAX Hack: लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स कई तरीकों से वेपन रिकॉइल को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए यहां कुछ टिप्स बताए गए हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 22, 2024, 03:45 PM IST

Free Fire MAX Neww (4)

Free Fire MAX में प्लेयर्स को जीतने के लिए कई बातों का ध्यान रखना होगा। गेमर्स को अच्छी स्ट्रेटजी के साथ-साथ वेपन रिकॉइल को कंट्रोल करना भी बहुत जरूरी है। अगर आप गेम के नए प्लेयर हैं तो आपके लिए ऐसा कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। आज हम यहां नए प्लेयर्स को प्रो प्लेयर की तरह वेपन रिकॉइल को कंट्रोल करने के लिए टिप्स देने वाले हैं। आइये, जानते हैं।

Free Fire MAX में ऐसे कंट्रोल करें वेपन रिकॉइल

प्रैक्टिस करना है जरूरी

ट्रैनिंग ग्राउंड में विभिन्न हथियारों के लिए रिकॉइल पैटर्न को कंट्रोल करने की प्रैक्टिस करें। इससे आपको लगातार और सटीक शॉट लगाने में मदद करेगी। प्रैक्टिस करके आप आसानी से वेपन के रिकॉइल को कंट्रोल कर पाएंगे।

गेम सेंटिंग को भी बदलें

अपने शूटिंग एक्पीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपनी इन-गेम सेटिंग्स को ठीक करें। निशाना लगाना आसान बनाने के लिए आप सेंसिटिविटी सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं। आप सही कॉन्फिगरेशन सर्च के लिए ऑन-स्क्रीन कंट्रोल लेआउट को भी कस्टमाइज कर सकते हैं।

इस तरह करें गन का यूज

Free Fire MAX हैंडगन का यूज करते समय वेपन को दोनों हाथों से मजबूती से पकड़ें। अपने हाथों को बैकस्ट्रैप पर जितना हो सके उतना ऊपर रखें, अपनी हथेलियों को बंदूक पर मजबूती से रखें और अपने अंगूठे को आगे की ओर रखें।

ऑन-स्क्रीन को करें कस्टमाइज

फ्री फायर मैक्स में सभी कार्यों तक पहुंच को आसान बनाने के लिए बटन की स्थिति और आकार को कस्टमाइज करें। इससे निशाना और जीतना बहुत आसान हो जाएगा।

अलग-अलग कैरेक्टर और वेपन का करें यूज

रिकॉइल को कंट्रोल करने को एक्यूरेसी के लिए ऐसा कैरेक्टर सिलेक्ट करें, जो एक्यूरेसी और स्पीड के मामले में अच्छा हो। साथ ही, हर वेपन का अलग रिकॉइल पैटर्न होता है।

TRENDING NOW

इस ट्रिक का भी करें यूज

इसके साथ-साथ आप महसूस होने वाले झटके को कम करने के लिए सप्रेसर या Muzzle Brake का यूज करें। हैंडगन का यूज करते समय, दोनों हाथों से मजबूत पकड़ बनाएं, अपने हाथों को बैकस्ट्रैप पर ऊपर की ओर रखें और अपने अंगूठे को आगे की ओर रखें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language