comscore

Free Fire MAX में ऐसे कंट्रोल करें Weapon recoil, जानें आसान तरीका

Free Fire MAX Hack: लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स कई तरीकों से वेपन रिकॉइल को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए यहां कुछ टिप्स बताए गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 22, 2024, 03:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में प्लेयर्स को जीतने के लिए कई बातों का ध्यान रखना होगा। गेमर्स को अच्छी स्ट्रेटजी के साथ-साथ वेपन रिकॉइल को कंट्रोल करना भी बहुत जरूरी है। अगर आप गेम के नए प्लेयर हैं तो आपके लिए ऐसा कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। आज हम यहां नए प्लेयर्स को प्रो प्लेयर की तरह वेपन रिकॉइल को कंट्रोल करने के लिए टिप्स देने वाले हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल

Free Fire MAX में ऐसे कंट्रोल करें वेपन रिकॉइल

प्रैक्टिस करना है जरूरी

ट्रैनिंग ग्राउंड में विभिन्न हथियारों के लिए रिकॉइल पैटर्न को कंट्रोल करने की प्रैक्टिस करें। इससे आपको लगातार और सटीक शॉट लगाने में मदद करेगी। प्रैक्टिस करके आप आसानी से वेपन के रिकॉइल को कंट्रोल कर पाएंगे। news और पढें: Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स के लिए खुशखबरी, आधे दाम में मिल रहा Gentleman By Day बंडल

गेम सेंटिंग को भी बदलें

अपने शूटिंग एक्पीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपनी इन-गेम सेटिंग्स को ठीक करें। निशाना लगाना आसान बनाने के लिए आप सेंसिटिविटी सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं। आप सही कॉन्फिगरेशन सर्च के लिए ऑन-स्क्रीन कंट्रोल लेआउट को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 19 October 2025: आज के कोड से Outfits, Emote और Skin मिलेंगी फ्री, ऐसे करें Unlock

इस तरह करें गन का यूज

Free Fire MAX हैंडगन का यूज करते समय वेपन को दोनों हाथों से मजबूती से पकड़ें। अपने हाथों को बैकस्ट्रैप पर जितना हो सके उतना ऊपर रखें, अपनी हथेलियों को बंदूक पर मजबूती से रखें और अपने अंगूठे को आगे की ओर रखें।

ऑन-स्क्रीन को करें कस्टमाइज

फ्री फायर मैक्स में सभी कार्यों तक पहुंच को आसान बनाने के लिए बटन की स्थिति और आकार को कस्टमाइज करें। इससे निशाना और जीतना बहुत आसान हो जाएगा।

अलग-अलग कैरेक्टर और वेपन का करें यूज

रिकॉइल को कंट्रोल करने को एक्यूरेसी के लिए ऐसा कैरेक्टर सिलेक्ट करें, जो एक्यूरेसी और स्पीड के मामले में अच्छा हो। साथ ही, हर वेपन का अलग रिकॉइल पैटर्न होता है।

इस ट्रिक का भी करें यूज

इसके साथ-साथ आप महसूस होने वाले झटके को कम करने के लिए सप्रेसर या Muzzle Brake का यूज करें। हैंडगन का यूज करते समय, दोनों हाथों से मजबूत पकड़ बनाएं, अपने हाथों को बैकस्ट्रैप पर ऊपर की ओर रखें और अपने अंगूठे को आगे की ओर रखें।