comscore

Free Fire MAX Guide: आसानी से जीत जाएंगे लॉन्ग रेंज फाइट, इन राइफल का करें यूज

Free Fire MAX में लॉन्ग रेंज की फाइट जीतने के लिए प्लेयर्स को सही गन का यूज करना चाहिए। अगर आप किसी राइफल का यूज करना चाहते हैं तो यहां से बेस्ट राइफल जान सकते हैं। Free Fire MAX में लॉन्ग रेंज की फाइट जीतने के लिए प्लेयर्स को सही गन का यूज करना चाहिए। अगर आप किसी राइफल का यूज करना चाहते हैं तो यहां से बेस्ट राइफल जान सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: May 24, 2024, 02:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में लॉन्ग रेंज की फाइट जीतने के लिए प्लेयर्स को सही गन का यूज करना चाहिए। अगर आप किसी राइफल का यूज करना चाहते हैं तो यहां से बेस्ट राइफल जान सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में फाइट जीतना आसान काम नहीं है। गेमर्स को पता होना चाहिए कि उन्हें किस तरह की फाइट के लिए कौन सा वेपन यूज करना है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई तरह की गन्स मिलती हैं। हर गन अलग पावर के साथ आती है। प्लेयर्स अपनी जरूरत के अनुसार, एक सही ऑप्शन सिलेक्ट करना चाहिए। अगर आप लॉन्ग रेंज की फाइट को जीतना चाहते हैं तो आपको देखना होगा किस गन की रेंज ज्यादा अच्छी है। आज हम यहां लॉन्ग रेंज की फाइट के लिए फ्री फायर मैक्स की बेस्ट राइफल्स बताने वाले हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

Free Fire MAX की लॉन्ग रेंज फाइट में इन राइफल्स का करें यूज

Groza

राइफल्स की लिस्ट में Groza को सबसे अच्छा माना जाता है। यह गन लॉन्ग रेंज की फाइट के लिए सही ऑप्शन है। इसकी रेंज बाकियों के मुकाबले ज्यादा अच्छी है। रेंज के अलावा यह गन डैमेज भी अच्छा देती है। यह गन काफी स्पीड से गोली फायर कर सकती है। हालांकि, इसका मैग्जीन साइज कम है। रीलोड स्पीड थोड़ा सा प्लेयर्स के लिए मुश्किल का कारण बन सकती है। हालांकि, इसकी रेंज आपके काफी काण आएगी। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

M14

फ्री फायर मैक्स की यह राइफल रेंज के साथ-साथ डैमेज के मामले में भी बहुत शानदार है। लॉन्ग रेंज फाइट में इसका यूज आपको जीत दिला सकते हैं। इसे गेम की बेहतरीन असॉल् राइफल माना जाता है। कम रिकॉइल के कारण इसकी सटीकता भी जबरदस्त है। इसकी मैग्जीन का साइज थोड़ा कम है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

SCAR

बेस्ट असॉल्ट राइफल की लिस्ट में SCAR का नाम भी शामिल है। रेंज के मामले में भी यह धांसू गन है। लॉन्ग रेंज की फाइट में इस गन यूज करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। गेम के नए प्लेयर्स और अनुभवी गेमर्स, दोनों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। इसकी रेंज भी काफी अच्छी है। साथ ही, डैमेज और रिकॉइल कंट्रोल भी सही है। यह अन्य असॉल्ट राइफ्लस की तुलना में आसानी से मिल जाती है।

Free Fire MAX में लॉन्ग रेंज फाइट जीतने के लिए गेमर्स को यहां बताई गई किसी भी राइफल का यूज जरूर करना चाहिए। ये गन उन्हें जीत दिला सकती हैं।