
Free Fire MAX में प्लयेर्स को इस समय हजारों गोल्ड कोइन्स फ्री में पाने का मौका मिल रहा है। गोल्ड कोइन्स का यूज प्लेयर्स गेम में मिल रहे कॉस्मेटिक आइटम को खरीदने के लिए कर सकते हैं। प्लेयर्स कई इवेंट में भी गोल्ड कोइन्स का यूज करके एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं। प्लेयर्स अभी ढेरों गोल्ड कोइन को फ्री में पा सकते हैं। आइये, गोल्ड कोइन्स को फ्री में पाने का तरीका जानते हैं।
Free Fire MAX Gold Coins पाने के कई तीरके नीचे बताए गए हैं।
Free Fire MAX में यह इवेंट 30 जनवरी, 2025 तक चलेगा। प्लेयर्स के पास सभी टास्क को पूरा करके रिवॉर्ड पाने के लिए काफी समय है। गेमर्स बहुत आसान से मिशन या टास्क पूरा करके आइटम पा सकते हैं। प्लेयर्स को इस इवेंट में रिवॉर्ड के तौर पर 3000 Gold Coins, Gamatatsu और Rock Lee Headwear पाने का मौका मिल रहा है। इवेंट में मिल रहे Gold Coins के लिए क्लेम करने के लिए गेमर्स को Naruto Shippuden टैब में जाना होगा।
फ्री फायर मैक्स में Becoming a Ninja इवेंट 9 फरवरी तक लाइव है। गेमर्स बस लॉग इन करके कई धमाल आइटम पा सकते हैं। प्लेयर्स 2 दिन लॉग इन करके 1000 Gold coins पा सकते हैं। पांच दिन लॉग इन करने वाले को 2000 Gold Coins मिल रहे हैं। गेमर्स के लिए गोल्ड कोइन पाने का यह सबसे अच्छा और आसान तरीका है।
Visit Hidden Leaf Village इवेंट गेम में 31 जनवरी, 2025 तक लाइव रहेगा। इसमें गेमर्स कुछ टास्क पूरा करके रिवॉर्ड पा सकते हैं। रिवॉर्ड में 3000 गोल्ड कोइन मिल रहे हैं। प्लेयर्स को पहले मिशन पूरा करके टोकन कलेक्ट करना होगा। उसके बाद पर्याप्त टोकन के जरिए वे गोल्ड कोइन्स आदि पा सकते हैं। 10 टोकन को एक्सचेंज करने पर 3000 Gold Coins मिल रहे हैं। इस तरह गेमर्स ढेरों Gold Coins पाकर अपने गेम को मजेदार बना सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language