Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 31, 2023, 12:58 PM (IST)
Free Fire MAX OB42 Update के साथ गेम में नया कैरेक्टर Ignis जुड़ा है। जैसा कि नाम से ही साफ है, यह कैरेक्टर गेम के दौरान प्लेयर को विरोधी टीम के अटैक से बचाएगा। इसके लिए वो क्लोज फाइट के दौरान बीच में आग की दीवार खड़ा कर देगा। इसके अलावा OB42 Update के साथ नए IGNIS कैरेक्टर के अलावा कई और कैरेक्टर्स को भी अपग्रेड किया गया है। साथ ही, Falco पेट को भी एडजस्ट किया गया है। Free Fire MAX के नए कैरेक्टर को 31 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर के बीच फ्री में क्लेम कर सकते हैं। आइए, जानते हैं नए कैरेक्टर Ignis की एबिलिटी और स्किल के बारे में… और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
Free Fire MAX के नए कैरेक्टर Ignis के पास आग की दीवार खड़ी करने की क्षमता है। Ignis की इस एबिलिटी को Flame Mirage कहते हैं। इस स्पेशल पावर की मदद से Ignis अपने और विरोधी प्लेयर के बीच 19 मीटर की आग वाली दीवार बना सकता है। यह दीवार 8 सेकेंड के लिए एक्टिव रहता है। इस दौरान प्लेयर अपनी पोजीशन चेंज कर पाएंगे और विरोधी से लड़ने के लिए तैयार हो सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
जब कोई विरोधी प्लेयर या ग्लू वॉल Ignis द्वारा बनाए गई दीवार को भभेदने की कोशिश करेगा, तो उसका हेल्थ प्वाइंट (HP) कम होगा। फ्लेम मिराज का यह डैमेज इफेक्ट 2 सेकेंड के लिए जारी रहता है। ग्लू वॉल का HP भी एक सेकेंड में 200 कम हो जाता है। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
फ्री फायर मैक्स के नए OB42 अपडेट के साथ Nikita, Joseph, Jai, Sonia, Nairi, Thiva, Dimitri, A124, Homer, Wukong, Iris और Orion कैरेक्टर्स की एबिलिटी को भी अपडेट किया गया है। वहीं, Falcon पेट की एबिलिटी में भी बदलाव देखने को मिलेगा।