Free Fire Max में Golden Roar Bundle पाने का मौका, Diamonds भी आधे होंगे खर्च

Free Fire Max में आज Golden Roar Bundle और Winter Shiba Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Mar 13, 2025, 03:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। आज के स्टोर के जरिए प्लेयर्स को Golden Roar Bundle और Winter Shiba Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। इन आइटम्स को आप गेम में डेली स्पेशल स्टोर के जरिए हाफ रेट में खरीद सकते हैं। इस स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप इन्हें कम कीमत में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में आधे Diamond में मिल रहा Booyah Emote, Daily Special दे रहा मौका

Free Fire Max अपने Daily Special स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउट देता है। ऐसे में आप इन्हें आधी कीमत में खरीद सकेंगे। फ्री फायर मैक्स गेम में किसी भी प्रकार के आइटम को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो गेम में डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। news और पढें: Free Fire Max में बहुत सस्ते में मिल रहा स्पेशल Broom Swoosh इमोट, Claim करने का सुनहरा चांस

हालांकि, कई लोग गेम में अपने पैसे ज्यादा बर्बाद नहीं करना चाहते। ऐसे में उनके लिए डेली स्पेशल स्टोर काफी काम का साबित होता है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स गेम में आधी कीमत में कई तरह के इन-गेम आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स Golden Roar Bundle और Winter Shiba Gloo Wall Skin जैसे आइटम्स को पा सकते हैं। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है खास। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 12 September 2025: आज फ्री में Emote और Skin करें अनलॉक!

Daily Special Store

1. Rock ‘n’ Rider की कीमत 799 डायमंड्स है, जिसे आप आज Daily Special स्टोर के जरिए 399 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

2. BP S2 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप आज 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 5 डायमंड्स में पा सकेंगे।

3. Golden Roar Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

4. Midnight Oni (Head) की कीमत 499 डायमंड्स है, जो कि 249 डायमंड्स में मिलेगा।

5. Winter Shiba Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

6. FAMAS Moonwalk Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो 20 डायमंड्स में मिल रहा है।