comscore

Free Fire Max आधे Diamonds में Champion Boxer Weapon Loot Crate पाओ, जानें कैसे

Free Fire Max में Champion Boxer Weapon Loot Crate और aunting Dino Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Jul 20, 2025, 01:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max भारत के सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। इस गेम को रोजाना लाखों गेमर्स द्वारा खेला जाता है। इस एक्शन-पैक्ड गेम में खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स जैसे स्किन्स, बंडल्स, वेपन्स और पेट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इन आइटम्स को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स की जरूरत पड़ती है। डायमंड्स गेम की प्रीमियम करेंसी है, जो कि असली पैसों से आती है। किसी भी आइटम की खरीदारी के साथ डायमंड्स खर्च होते हैं ऐसे में अगर आप अपने डायमंड्स की बचत करना चाहते हैं, तो Free Fire Max का Daily Special आपके लिए ही है। news और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim

Free Fire Max के Daily Special सेक्शन की बात करें, तो इस सेक्शन में शामिल सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में गेमर्स उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यानी जो आइटम पहले पूरे डायमंड्स में मिलते थे, इस सेक्शन में उन्हें आप आधी कीमत में हासिल कर सकते हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए होता है। इस वजह से प्लेयर्स रोजाना इस सेक्शन पर नजर बनाए रखते हैं। आज इस सेक्शन से प्लेयर्स को Taunting Dino Gloo Wall Skin और Champion Boxer Weapon Loot Crate पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 1 December: मुफ्त मिलेंगे डायमंड, खास हथियार और स्किन्स, जल्दी करें

Daily Special

1. BP S6 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिस प्लेयर्स 20 डायमंड्स में Claim कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त

2. K.O Night Shock (Shoes) की कीमत 249 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 124 डायमंड्स में मिल रहा है।

3. The Heist Sidekick Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 449 डायमंड्स में मिलेगा।

4. Otho Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Champion Boxer Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Taunting Dino Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आज 199 डायमंड्स में मिल रहा है।