comscore

Free Fire MAX में अभी मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड, ऐसे पाएं

Free Fire MAX Free में प्लेयर्स को कई धमाल रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स अभी कुछ टास्क पूरा करके बंडल और स्किन जैसे आइटम पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 07, 2024, 10:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX Free में प्लेयर्स को कई धमाल रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स अभी कुछ टास्क पूरा करके बंडल और स्किन जैसे आइटम पा सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स इन-गेम इवेंट की तलाश में रहते हैं। ये इवेंट्स गेमर्स को एक से एक अच्छे आइटम फ्री में देते हैं। कुछ इवेंट में प्लेयर्स को स्पेसिफिक टास्क या मिशन पूरा करना होता है। वहीं, कई इवेंट में थोड़े डायमंड खर्च करके रिवॉर्ड पा सकते हैं। इस समय लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में Garena ने कई नए इवेंट रिलीज किए हैं। इनमें गेमर्स धमाल आइटम अपने नाम कर सकते हैं। गेम में Mystery Shop से भी आइटम पा सकते हैं। आइये, रिवॉर्ड और इवेंट की डिटेल जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX Reward List

Academy Ring Event

फ्री फायर मैक्स में Academy Ring इवेंट चल रहा है। इसमें प्लेयर्स को फ्री में Academy बंडल व Bam Boo Meow ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। 6 जून तक चल रहे इस इवेंट में प्लेयर्स को स्पिन करना होगा। हर स्पिन पर उन्हें एक रिवॉर्ड मिलेगा। हालांकि, स्पिन के लिए डायमंड खर्च करने होंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

Free Fire MAX OB45 Advance Server

फ्री फायर मैक्स में अपडेट आने वाला है। उससे पहले टेस्टिंग के लिए एडवांस सर्वर लाइव होगा। कुछ चुनिंदा प्लेयर्स इसका लाभ उठा पाएंगे और एडवांस सर्वर में उन्हें दिख रहे बग को सबमिट करना होगा। बग सबमिट करने वाले प्लेयर्स के पास फ्री में 100 डायमंड पाने का मौका होगा। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Mystery Shop Event

Garena ने हाल में Mystery Shop इवेंट लाइव किया है। इसमें गेमर्स को डिस्काउंट के साथ पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स को डायमंड पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसका मतलब है कि वे गेम में मिलने वाले धमाकेदार आइटम्स को वे डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे। यह इवेंट गेम में 6 दिन तक लाइव रहेगा।

Free Fire MAX Booyah Pass June 2024

फ्री फायर मैक्स में नया बूयाह पास भी लाइव हो गया है। यह लगभग दो महीने तक गेम में लाइव रहेगा। इसमें गेमर्स को प्रीमियम के साथ-साथ फ्री रिवॉर्ड पाने का मौका भी मिल रहा है। इस बार Booyah Pass की थीम Twilight’s End है। इस पास में प्लेयर्स को ग्रैंड प्राइज के तौर पर Dawnbreaker Bundle और Duskbreaker Bundle जैसे आइटम पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स प्रीमियम बूयाह पास की कीमत 399 डायमंड और प्रीमियम प्लस की कीमत 899 डायमंड है।

गेम में Booyah Pass Twilights End इवेंट भी चल रहा है। इससे भी बूयाह पास पा सकते हैं।