17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Festive Growl ग्लू वॉल से लेकर Antonio कैरेक्टर पाने का मौका, कम खर्च होंगे डायमंड्स

Free Fire Max में डेली रिडीम कोड्स की तरह Daily Special ऑफर्स चलते हैं। आज के ऑफर में आपको Festive Growl ग्लू वॉल स्किन काफी कम डायमंड खर्च पर मिल रही है। यहां देखें सभी रिवॉर्ड्स की लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: May 03, 2024, 07:42 PM IST

Free Fire Max

Story Highlights

  • Free Fire Max में चल रहा Daily Special ऑफर
  • डेली स्पेशल ऑफर में सस्ते मिलेंगे इन-गेम आइटम्स
  • कम डायमंड खर्च पर मिल रहे Festive Growl ग्लू वॉल स्किन

Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। फ्री फायर के बैन के बाद से ही इस गेम की लोकप्रियता भारत में काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस गेम को जीतने के लिए कई इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, यह सभी आइटम्स इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदे जा सकते हैं। डायमंड्स खरीदने के लिए प्लेयर्स को असली पैसे देने होते हैं। हालांकि, कई प्लेयर्स इन आइटम्स को खरीदने में सक्षम नहीं होते। ऐसे ही प्लेयर्स को मुफ्त में या फिर डिस्काउंटेड कीमत में आइटम्स देने के लिए गेम में विभिन्न तरह के इवेंट्स लाइव किए जाते हैं। डेली रिडीम कोड इन्हीं इवेंट्स का हिस्सा है, जिसकी जानकारी हर किसी को होती है। हालांकि, डेली रिडीम कोड के लिए फ्री फायर मैक्स में Daily Special ऑफर भी पेश किया जाता है।

Free Fire Max Daily Special ऑफर्स में गेम डेवलपर कंपनी गेम में मिलने वाले विभिन्न आइटम्स को डिस्काउंटेड कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध कराती है। उदाहरण के तौर पर आम दिनों में यदि आपको कोई आइटम 599 डायमंड में मिल रहा है, वही आइटम डेली स्पेशल ऑफर के तौर पर कम डायमंड्स में खरीद के लिए उपलब्ध होता है। आइए देखते हैं आज के डेली स्पेशल ऑफर्स में क्या कुछ है खास।

Daily Special ऑफर्स

फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल ऑफर में 6 इन गेम आइटम्स को कम डायमंड्स खर्च करके पाया जा सकता है। इनमें Astro Egghunter, Antonio कैरेक्टर, Mechanical Wings बैकपैक, Pinky Kitten ग्लू वॉल स्किन, Festive Growl ग्लू वॉल स्किन और The Executioner Weapon Loot Crate आदि सामिल है।

कीमत और डिस्काउंट ऑफर

1. Astro Egghunter की कीमत 899 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल ऑफर के तहत इसे 449 डायमंड्स खर्च करके पाया जा सकता है।

2. Antonio कैरेक्टक की बात करें, तो इसकी कीमत 199 डायमंड्स है। डेली स्पेशल के तहत इसे सिर्फ 99 डायमंड्स में दिया जा रहा है।

3. Mechanical Wings बैकपैक की कीमत आम दिनों में 199 डायमंड्स है, जिसे आप अभी 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Pinky Kitten ग्लू वॉल स्किन की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे अभी 199 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

5. Festive Growl ग्लू वॉल स्किन की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

TRENDING NOW

6. The Executioner Weapon Loot Crate वैसे 40 डायमंड्स में मिल जाते हैं, लेकिन अभी इन्हें आप सिर्फ 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language