comscore

Free Fire Max में Moon Flip Emote पाने का गोल्डन चांस, सिर्फ 99 Diamonds में पाएं

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन से आप 199 डायमंड्स के Moon Flip Emote को सिर्फ 99 डायमंड्स में पा सकेंगे। जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Nov 16, 2025, 12:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। आज इस सेक्शन से प्लेयर्स Moon Flip Emote को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यह एक खास एक्शन वाला इमोट है, जिसमें आपका कैरेक्टर कलामंडी खाते दिखता है। इस इमोट का इस्तेमाल आप गेम में अपना रौब दिखाने व अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए भी कर सकते हैं। आमतौर पर इमोट गेम में काफी महंगे मिलते हैं, इस वजह से प्लेयर इन्हें खरीदते नहीं है। हालांकि, आज इस खास इमोट को आप इसकी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 15 November: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, ग्लू वॉल, बंडल और स्किन्स

Free Fire Max गेम में Moon Flip Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आज आपको सिर्फ 99 डायमंड्स में ही मिल रहा है। इसका कारण इसका Daily Special सेक्शन में एड होना है। डेली स्पेशल सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इसके पीछे की वजह इस सेक्शन में सभी आइटम्स पर मिलने वाला 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर है। इन आइटम्स को आप गेम से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस सेक्शन से आप इमोट ही नहीं बल्कि कई अन्य आइटम्स भी पा सकते हैं। यहां देखें सभी की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Shimmy इमोट आधे डायमंड में होगा आपका, जानें कैसे

Daily Special

1. BP SP Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल सेक्शन से आप 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में More Practice Emote आधे Diamonds में करें Claim, जानें प्रोसेस

2. Battle Angel Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शन से 599 डायमंड्स में खरीद जा सकता है।

3. Cubic Bunny की कीमत 399 डायमंड्स है, जो आपको 199 डायमंड्स में मिलेगा।

4. Tranquil की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. M1014 Underground Howl Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Moon Flip Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप आज सिर्फ 99 डायमंड्स में पा सकेंगे।

अगर आप गेम में नए आइटम्स को कम दाम में खरीदना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल आपके लिए ही है।