Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 25, 2025, 05:08 PM (IST)
Free Fire Max में Deep Aqua Bundle मिल रहा है। इस डैशिंग बंडल को आप फ्री फायर मैक्स गेम में आधी कीमत में खरीद सकते हैं, जिसमें टॉप, बॉटम, शूज, मास्क व हेड आदि शामिल है। अगर आप गेम में अपने कैरेक्टर को नया लुक देना चाहते हैं, तो आप इस बंडल को Daily Special स्टोर से एक्सेस कर सकते हैं। डेली स्पेशल स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर के जरिए आप इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यदि किसी आइटम की कीमत 10 डायमंड्स है, तो उसे आप 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max OB52 Update आने के बाद लाइव हुआ नया इवेंट, 3000 Gold और बैनर मिल रहा फ्री
Free Fire Max में Daily Special स्टोर डेली अपडेट होता है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए आइटम्स को एड करती है, जिसे आप हाफ रेट में पा सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर पर मिलने वाले सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते है। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर से आप Deep Aqua Bundle, Shimmy Emote व Classic Jazz Jacket को आधी कीमत में पा सकते हैं। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max OB52 Update हुआ लाइव, Neon City के साथ मिलेगा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें डाउनलोड
और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स के नए कोड रिलीज, मुफ्त में पाएं Diamonds-Characters
1. BP S7 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. Deep Aqua Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, 449 डायमंड्स है।
3. Classic Jazz Jacket की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 299 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Joker की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आज 49 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Nightslayer Grizzly (SVD + UMP) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Shimmy की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आज आप 99 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।