Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 10, 2024, 12:09 PM (IST)
Free Fire MAX Daily Reward: फ्री फायर मैक्स में आए दिन नए-नए इवेंट आते रहते हैं। इन इवेंट के जरिए गेमर्स को रिवॉर्ड के तौर पर कई कॉस्मेटिक आइटम जैसे वेपन, इमोट और पेट मिलते हैं। इन इवेंट्स के अलावा भी गेमर्स के पास हर रोज नए रिवॉर्ड पाने का मौका होता है। अगर आप नए प्लेयर्स हैं तो बता दें कि फ्री फायर मैक्स में Daily और Weekly Rewards आते हैं। डेली रिवॉर्ड के तहत हर रोज प्लेयर को नए-नए रिवॉर्ड पाने का मौका मिलता है। आज प्लेयर्स को डेली रिवॉर्ड के जरिए Armor Crate और गोल्ड कोइन्स पाने का मौका मिल रहा है। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
Free Fire MAX Daily Reward हर रोज रिफ्रेश होते हैं। गेमर्स कुछ आसान से मिशन या टास्क पूरा करके इन रिवॉर्ड को पा सकते हैं। कुछ रिवॉर्ड तो बस लॉग इन करने पर ही मिल जाते हैं। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
आज प्लेयर्स को सिर्फ लॉग इन करने पर Armor Crate दिया जा रहा है। इसके अलावा, केवल फ्री फायर मैक्स में लॉग इन करके गेमर्स 40+4 BP EXP पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें