comscore

Free Fire MAX में फ्री गोल्ड कॉइन पाने का मौका, जानें कैसे

Free Fire MAX में पिछले कुछ दिनों से Daily Gold Drop इवेंट चल रहा है। इसमें प्लेयर्स को गोल्ड कॉइन्स फ्री में पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 21, 2023, 12:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में Daily Gold Drop इवेंट चल रहा है।
  • इसमें प्लेयर्स को गोल्ड कॉइन्स फ्री मिल रहे हैं।
  • रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को कुछ टास्क पूरे करने होंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में दो तरह की इन-गेम करेंसी मिलती है, जिन्हें डायमंड और गोल्ड कॉइन के नाम से जाना जाता है। कॉस्मेटिक आइटम पाने के लिए इन-गेम करेंसी की जरूरत होती है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स का डेवलपर Garena गेम में नए-नए इवेंट लाता रहता है। इनमें प्लेयर्स को एक से एक अच्छे आइटम सकते हैं। गेम में हाल में एक नया इवेंट आया है। इसके जरिए प्लेयर्स को फ्री में गोल्ड कॉइन पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, इसके लिए उन्हें कुछ टास्क पूरे करने होंगे। news और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत

Free Fire MAX Daily Gold Drop

Free Fire MAX में इस समय Ghost Criminal कैलेंडर लाइव है। इसके तहत कई तरह के इवेंट लिस्ट किए गए हैं। 17 नवंबर, 2023 से एक नया इवेंट Daily Gold Drop इवेंट गेम में जोड़ा गया है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें प्लेयर्स को गोल्ड पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, इसके लिए उन्हें डेली मिशन करने होंगे। यह 30 नवंबर, 2023 तक गेम में लाइव रहेगा। news और पढें: Free Fire Max में आधे डायमंड में मिल रहा Graffiti Cameraman इमोट, जानें कैसे करें Claim

इस इवेंट के जरिए गोल्ड कॉइन पाना काफी आसान है। प्लेयर्स बहुत आसान से टास्क पूरे करने होंगे। ऐसा कर वे फ्री में गोल्ड कॉइन पा सकते हैं। हर मिशन पर अलग-अलग संख्या में गोल्ड कॉइन दिए जाएंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 26 November 2025: जारी हुए लेटेस्ट गेमिंग कोड, फ्री में पाएं Outfits-Gloo Wall स्किन आज

टास्क लिस्ट

  • बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में 1 मैच खेलकर प्लेयर्स 100 गोल्ड कॉइन पा सकते हैं।
  • बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में 3 मैच खेलने वाले प्लेयर को 200 गोल्ड कॉइन रिवॉर्ड के तौर पर दिए जाएंगे।
  • बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में 500 मैच खेलकर प्लेयर्स 500 गोल्ड कॉइन अपने नाम कर सकते हैं।

इसका मतलब है कि प्लेयर्स बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में कुल 8 मैच खेलकर फ्री में 1000 गोल्ड कॉइन अपने फ्री फायर मैक्स अकाउंट में पा सकते हैं।

गोल्ड कॉइन के लिए ऐसे करें क्लेम

  • फ्री गोल्ड कॉइन पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में गेम ओपन करें।
  • इसके बाद लॉबी स्क्रीन में लेफ्ट साइड में आ रहे इवेंट्स ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब Ghost Criminal टैब में जाकर Daily Gold Drop इवेंट को सिलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद आपको रिवॉर्ड के सामने आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक कर गोल्ड कॉइन हासिल करने होंगे।