comscore

Free Fire Max Diamonds: नया Top-Up इवेंट शुरू, डायमंड्स के साथ बोनस Bunny Wiggle Emote पाएं फ्री

Free Fire Max में Bunny Top Up इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर आप डायमंड्स खरीदकर बोनस रिवॉर्ड्स फ्री पा सकते हैं। यहां जानें Bunny Wiggle Emote कैसे पाएं।

Published By: Manisha | Published: Oct 30, 2025, 03:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Diamonds: फ्री फायर मैक्स में नया टॉप-अप इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में आपको Diamonds खरीदने पर एक्स्ट्रा रिवॉर्ड्स फ्री पाने का मौका मिलता है। Garena ने गेम में Bunny Top-Up इवेंट लाइव कर दिया है, जिसमें डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर प्लेयर्स को Bunny Wiggle Emote बोनस के तौर पर फ्री पाने का मौका मिल रहा है। आपको बता दें, फ्री फायर मैक्स गेम में Diamonds इन-गेम करेंसी है। डायमंड्स को प्लेयर्स असली पैसों से खरीदते हैं। अगर आप जल्द ही इन-गेम करेंसी का टॉप-अप कराने वाले थे, तो यह इवेंट आपके लिए ही है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में GlooWall-Flame Arena और वॉइस पैक मिल रहा फ्री, पाने का गोल्डन चांस

Free Fire Max में Bunny Top-Up इवेंट कुछ समय लाइव हुआ था, जो कि 16 दिसबंर तक लाइव रहने वाला है। इस इवेंट में प्लेयर्स को 100 Diamonds का टॉप-अप कराने पर Bunny Wiggle Emote बोनस फ्री मिल रहा है। इतना ही नहीं अन्य डायमंड्स खरीदने पर आपको Campus Icon बंडल भी मिलेंगे। यहां जानें इव इवेंट से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes 30 October 2025: बिना डायमंड के मिल रहे Pet और Outfits आज! ऐसे पाएं

रिवॉर्ड की लिस्ट

100 डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर प्लेयर्स को Bunny Wiggle Emote फ्री मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में Step Up Emote इवेंट की एंट्री, Fire Beast Tamer इमोट मिल रहा FREE

300 डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर प्लेयर्स को Campus Icon (Shoe) फ्री मिल रहा है।

500 डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर प्लेयर्स को Campus Icon (Bottom) फ्री मिलेगा।

700 डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर प्लेयर्स को Campus Icon (Head) फ्री मिल रहा है।

1000 डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर Campus Icon (Top) फ्री मिल रहा है।

1500 डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर Campus Icon (Mask) फ्री मिल रहा है।

2000 डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर Wings of Victory फ्री मिल रहा है।

Bunny Top-Up इवेंट कैसे करें एक्सेस?

  1. इस इवेंट को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  2. इसके बाद आपको टॉप पर Bunny Wiggle Emote आइकन दिखेगा।
  3. इस आइकन पर क्लिक करके आप इस टॉप-इवेंट से जुड़ी डिटेल्स पा सकते हैं।