comscore

Free Fire MAX में पाएं Booyah Captain Bundle और Thompson - Cyber Claws, जानें कैसे

Free Fire MAX में प्लेयर्स को Booyah Captain Bundle और Thompson - Cyber Claws जैसे आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेम में बूयाह रिंग इवेंट लाइव हो गया है। इसके जरिए वे ये धमाल आइटम पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 08, 2024, 09:12 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में Booyah Ring इवेंट आया है। लक रॉयल के तहत लाए गए इस इवेंट में प्लेयर्स को बंडल के साथ-साथ Universal Ring Token और कई आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहा है। हालांकि, जैसे कि हमने ऊपर बताया कि यह एक लक रॉयल है। इस कारण गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा और स्पिन के लिए डायमंड की जरूरत होगी। हालांकि, प्लेयर्स इसके जरिए काफी कम डायमंड में एक से एक बेहतरीन रिवॉर्ड पा सकते हैं। आइये, जानें कैसे। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock

Free Fire MAX Booyah Ring Event

Free Fire MAX में Booyah Ring इवेंट अगले 13 दिनों के लिए आया है। इसमें गेमर्स को Booyah Captain Bundle, Booyah Leader Bundle, Thompson – Cyber Claws और Parang- Booyah Bling रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री

हालांकि, गेमर्स को ये आइटम सीधा स्पिन करने पर नहीं मिलेंगे। उन्हें स्पिन करके Universal Ring Token कलेक्ट करने होंगे। उसके बाद वे इन टोकन को एक्सचेंज करके ऊपर बताए गए आइटम पा सकेंगे। हर आइटम के लिए अलग संख्या में रिंग टोकन चाहिए होंगे। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

Thompson – Cyber Claws के लिए गेमर्स के पास 225 यूनिवर्सल रिंग टोकन होने चाहिए। बाकी बंडल पाने के लिए गेमर्स को 200-200 टोकन कलेक्ट करने होंगे। इन टोकन को एक्सचेंज करने पर रिवॉर्ड दिए जाएंगे।

टोकन को एकस्चेंज करने का तरीका

  • Free Fire MAX ओपन करने के बाद गेमर्स को पहले लेफ्ट साइड में आ रहे Luck Royale ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां उन्हें कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। उनमें से Booyah Ring पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही इवेंट पेज खुलकर आ जाएगा। आप यहां से डायमंड खर्च करके स्पिन कर सकते हैं।
  • पर्याप्त टोकन कलेक्ट करने के बाद गेमर्स को इवेंट पेज पर ही राइट साइड में दिए गए एक्सचेंज ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां से वे टोकन के जरिए आइटम पा सकेंगे।

आमतौर पर इन आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को बड़ी संख्या में डायमंड खर्च करने होते हैं। वे इस इवेंट के जरिए बहुत कम डायमंड खर्च करके एक से एक अच्छे आइटम अपने नाम कर सकते हैं।

स्पिन की कीमत

स्पिन की कीमत की बात करें तो एक स्पिन के लिए 20 डायमंड खर्च करने होंगे। 10 + 1 स्पिन के सेट की कीमत 200 डायमंड है।