18 Jul, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में पाएं Booyah Captain Bundle और Thompson - Cyber Claws, जानें कैसे

Free Fire MAX में प्लेयर्स को Booyah Captain Bundle और Thompson - Cyber Claws जैसे आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेम में बूयाह रिंग इवेंट लाइव हो गया है। इसके जरिए वे ये धमाल आइटम पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 08, 2024, 09:12 AM IST

Free Fire MAX में Booyah Ring इवेंट आया है। लक रॉयल के तहत लाए गए इस इवेंट में प्लेयर्स को बंडल के साथ-साथ Universal Ring Token और कई आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहा है। हालांकि, जैसे कि हमने ऊपर बताया कि यह एक लक रॉयल है। इस कारण गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा और स्पिन के लिए डायमंड की जरूरत होगी। हालांकि, प्लेयर्स इसके जरिए काफी कम डायमंड में एक से एक बेहतरीन रिवॉर्ड पा सकते हैं। आइये, जानें कैसे।

Free Fire MAX Booyah Ring Event

Free Fire MAX में Booyah Ring इवेंट अगले 13 दिनों के लिए आया है। इसमें गेमर्स को Booyah Captain Bundle, Booyah Leader Bundle, Thompson – Cyber Claws और Parang- Booyah Bling रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं।

हालांकि, गेमर्स को ये आइटम सीधा स्पिन करने पर नहीं मिलेंगे। उन्हें स्पिन करके Universal Ring Token कलेक्ट करने होंगे। उसके बाद वे इन टोकन को एक्सचेंज करके ऊपर बताए गए आइटम पा सकेंगे। हर आइटम के लिए अलग संख्या में रिंग टोकन चाहिए होंगे।

Thompson – Cyber Claws के लिए गेमर्स के पास 225 यूनिवर्सल रिंग टोकन होने चाहिए। बाकी बंडल पाने के लिए गेमर्स को 200-200 टोकन कलेक्ट करने होंगे। इन टोकन को एक्सचेंज करने पर रिवॉर्ड दिए जाएंगे।

टोकन को एकस्चेंज करने का तरीका

  • Free Fire MAX ओपन करने के बाद गेमर्स को पहले लेफ्ट साइड में आ रहे Luck Royale ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां उन्हें कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। उनमें से Booyah Ring पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही इवेंट पेज खुलकर आ जाएगा। आप यहां से डायमंड खर्च करके स्पिन कर सकते हैं।
  • पर्याप्त टोकन कलेक्ट करने के बाद गेमर्स को इवेंट पेज पर ही राइट साइड में दिए गए एक्सचेंज ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां से वे टोकन के जरिए आइटम पा सकेंगे।

आमतौर पर इन आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को बड़ी संख्या में डायमंड खर्च करने होते हैं। वे इस इवेंट के जरिए बहुत कम डायमंड खर्च करके एक से एक अच्छे आइटम अपने नाम कर सकते हैं।

TRENDING NOW

स्पिन की कीमत

स्पिन की कीमत की बात करें तो एक स्पिन के लिए 20 डायमंड खर्च करने होंगे। 10 + 1 स्पिन के सेट की कीमत 200 डायमंड है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language