Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 08, 2024, 09:12 AM (IST)
Free Fire MAX में Booyah Ring इवेंट आया है। लक रॉयल के तहत लाए गए इस इवेंट में प्लेयर्स को बंडल के साथ-साथ Universal Ring Token और कई आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहा है। हालांकि, जैसे कि हमने ऊपर बताया कि यह एक लक रॉयल है। इस कारण गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा और स्पिन के लिए डायमंड की जरूरत होगी। हालांकि, प्लेयर्स इसके जरिए काफी कम डायमंड में एक से एक बेहतरीन रिवॉर्ड पा सकते हैं। आइये, जानें कैसे। और पढें: Free Fire Max में The Swan Emote आधे Diamonds में करें Claim, जानें कैसे
Free Fire MAX में Booyah Ring इवेंट अगले 13 दिनों के लिए आया है। इसमें गेमर्स को Booyah Captain Bundle, Booyah Leader Bundle, Thompson – Cyber Claws और Parang- Booyah Bling रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max में आया स्पेशल इवेंट, फ्री में मिल रहा SATORU GOJO बंडल
हालांकि, गेमर्स को ये आइटम सीधा स्पिन करने पर नहीं मिलेंगे। उन्हें स्पिन करके Universal Ring Token कलेक्ट करने होंगे। उसके बाद वे इन टोकन को एक्सचेंज करके ऊपर बताए गए आइटम पा सकेंगे। हर आइटम के लिए अलग संख्या में रिंग टोकन चाहिए होंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री में मिल रहे Emote-Diamond और Pet आज, ऐसे करें अनलॉक
Thompson – Cyber Claws के लिए गेमर्स के पास 225 यूनिवर्सल रिंग टोकन होने चाहिए। बाकी बंडल पाने के लिए गेमर्स को 200-200 टोकन कलेक्ट करने होंगे। इन टोकन को एक्सचेंज करने पर रिवॉर्ड दिए जाएंगे।
आमतौर पर इन आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को बड़ी संख्या में डायमंड खर्च करने होते हैं। वे इस इवेंट के जरिए बहुत कम डायमंड खर्च करके एक से एक अच्छे आइटम अपने नाम कर सकते हैं।
स्पिन की कीमत की बात करें तो एक स्पिन के लिए 20 डायमंड खर्च करने होंगे। 10 + 1 स्पिन के सेट की कीमत 200 डायमंड है।