Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 05, 2023, 03:39 PM (IST)
Facebook Gaming प्लेटफॉर्म पर यूजर्स कई तरह के लोकप्रिय गेम खेल सकते हैं। फेसबुक द्वारा डेवलप किए गए इस प्लेटफॉर्म पर एक्शन, एडवेंचर, स्पोर्ट्स और पजल जीनर के गेम मिलते हैं। यही नहीं, यह प्लेटफॉर्म इसके साथ कई लोकप्रिय गेमर्स और इफ्लुएंशर्स को लाइव स्ट्रीम करने का मौका भी देता है। गेमर्स इस प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जीनर के ग्रुप को भी ज्वॉइन कर सकेंगे। फेसबुक गेमिंग प्लेटफॉर्म पर गेमर्स लाइव चैट भी कर सकेंगे। यही नहीं, इन-ऐप परचेज और गिफ्टिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और पढें: Facebook Messenger का Desktop App बंद, अब केवल वेब से होगी मैसेजिंग
फेसबुक के इस प्लेटफॉर्म की एक और खास बात यह है कि इसे डेस्कटॉप, iOS और Android स्मार्टफोन पर एक्सेच किया जा सकता है। प्लेयर्स को अब इस गेमिंग प्लेटफॉर्म पर एक और नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। Facebook Messenger के जरिए प्लेयर्स इस गेमिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल के जरिए मल्टीप्लेयर गेम खेल सकेंगे। प्लेयर्स अपने चाहनें वालों के साथ वीडियो कॉल के दौरान गेम भी खेल सकेंगे। और पढें: Facebook App का आया सबसे बड़ा अपडेट, फीड, सर्च और नेविगेशन सब बदल गया
फेसबुक ने इस फीचर को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए जोड़ा है, जो मल्टी टास्किंग करना चाहते हैं। फेसबुक गेमिंग में 14 फ्री-टू-प्ले गेम्स उपलब्ध हैं। Facebook Gaming की खास बात यह है कि इसे iOS और Android के साथ-साथ वेब यूजर्स भी खेल सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद गेम में से Bombay Play का Card Wars, Zynga, FRVR, Mini Golf आदि प्लेयर्स मल्टीप्लेयर मोड में चैटिंग के दौरान खेल सकेंगे। और पढें: WhatsApp पर आने वाला है नया यूजरनेम फीचर, अब रख सकेंगे Facebook और Instagram जैसा नाम
इसके अलावा Facebook Messenger में यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान ग्रुप मोड में जाकर इसे एक्सेस कर सकेंगे। इसके लिए कॉल के दौरान सेंटर में दिए गए प्ले बटन पर टैप या क्लिक करके वीडियो कॉलिंग के साथ गेम का लुफ्त उठा सकेंगे। इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में फेसबुक मैसेंजर ऐप को अलग से डाउनलोड करना होगा।