Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 08, 2025, 05:57 PM (IST)
Elon Musk GTA 6
गेमिंग इंडस्ट्री के लिए साल 2026 बेहद खास होने वाला है। इस साल GTA 6 और Wolverine जैसे बड़े गेम लॉन्च होने वाले हैं लेकिन अब इन सबके बीच एक और बड़ा नाम जुड़ गया है एलन मस्क का xAI Game Studio, Tesla और Spacex के मालिक एलन मस्क ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी xAI अब एक पूरी तरह से AI द्वारा तैयार किया गया गेम लॉन्च करेगी। यह गेम 2026 के अंत तक रिलीज किया जाएगा। एलन मस्क का कहना है कि यह गेम न सिर्फ टेक्नोलॉजी से एडवांस्ड होगा बल्कि यह दिखाएगा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस हद तक गेम डेवलपमेंट को बदल सकता है। और पढें: GTA 6 ने फिर रचा इतिहास! लगातार दूसरी बार Golden Joystick का Most Wanted Game अवॉर्ड
एलन मस्क ने कई बार यह कहा है कि वह एक खुद का गेम स्टूडियो बनाना चाहते हैं, क्योंकि आज के समय में बड़े-बड़े स्टूडियो कॉर्पोरेट कंपनियों के अधीन हैं। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए xAI ने हाल ही में एक AI Tutor की जॉब पोस्ट की है। इस पद पर नियुक्त व्यक्ति का काम होगा AI मॉडल Grok को गेम डेवलपमेंट की बेसिक बातें सिखाना। इसका मतलब है कि अब मशीनें खुद गेम बनाना सीखेंगी। यह विचार जितना अनोखा है, उतना ही रोमांचक भी। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो यह गेमिंग इंडस्ट्री में एक नया अध्याय खोल सकता है। और पढें: X Chat: WhatsApp की टेंशन बढ़ाने आया खास फीचर, मैसेज भेजने के साथ कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉल
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा ‘xAI Game Studio अगले साल के अंत तक एक शानदार AI-generated गेम रिलीज करेगा’ यह बयान उनके पुराने पोस्ट का विस्तार है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि Grok भविष्य में पूरे गेम खुद बना सकेगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह आने वाला गेम पूरी तरह से डायनामिक होगा या इंसानी इनपुट के साथ तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में xAI अपनी टीम का विस्तार करेगा और गेम डिजाइन, डेवलपमेंट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कई नए एक्सपर्ट्स को हायर करेगा। और पढें: Elon Musk ने X में किया बड़ा बदलाव, अब नहीं भेज सकते DMs, उसकी जगह आया ये नया फीचर
हालांकि सवाल यह भी उठता है कि क्या कोई AI आज के AAA टाइटल्स जैसे GTA या Cyberpunk 2077 की क्वालिटी तक पहुंच सकता है? क्योंकि इन गेम्स में कहानी, गेमप्ले, ग्राफिक्स और भावनाओं का ऐसा मेल होता है जिसे इंसान की क्रिएटिवटी ही बना पाती है। फिर भी, एलन मस्क की यह पहल गेमिंग की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकती है। Microsoft और Google DeepMind जैसी कंपनियां भी AI आधारित गेम डेवलपमेंट पर काम कर रही हैं। ऐसे में 2026 का साल गेमर्स के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। एक तरफ GTA 6 और Wolverine जैसी ब्लॉकबस्टर रिलीज होंगी, वहीं दूसरी ओर एलन मस्क का xAI गेमिंग की दिशा ही बदल सकता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाला साल गेमिंग इंडस्ट्री के लिए “AI Revolution Year” साबित हो सकता है।