
BGMI यानी Battlegrounds Mobile India में प्लेयर्स को खुश करने के लिए River Styx नाम के क्रेट को जोड़ा गया है। इस शानदार क्रेट में जबरदस्त वेपन स्किन, हेलमेट और पैराशूट मिल रहा है। साथ ही, गन के लिए अलग-अलग प्रकार के अटैचमेंट्स दिए जा रहे हैं। इसमें आउटफिट्स भी मिल रही हैं। यही नहीं गेमिंग क्रेट में रिवॉर्ड के तौर पर सिल्वर भी दिया जा रहा है।
बीजीएमआई की यह गेमिंग क्रेट खिलाड़ियों के लिए अगले 19 दिन तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान क्रेट को ओपन करके क्लासिक आइटम्स पाए जा सकते हैं, जिन्हें प्राप्त करने के लिए आमतौर पर UC इस्तेमाल करने पड़ते हैं।
River Styx क्रेट में मिलने वाले आइटम्स नीचे बताए गए हैं :-
बीजीएमआई की इस क्रेट को ओपन करने का प्रोसेस बताने से पहले आपको बता दें कि गेमर्स को एक बार क्रेट ओपन करने के लिए 12UC इस्तेमाल करने होंगे। वहीं, 10 बार क्रेट ओपन करने के लिए 540UC खर्च करने होंगे। आइए अब जानते हैं क्रेट ओपन करने के स्टेप्स :-
1. अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. लॉबी के राइट साइड में बने क्रेट बटन पर टैप करें।
3. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
4. यहां आपको River Styx क्रेट दिखाई देगी, उस पर टैप करें।
5. इसके बाद यूसी खर्च करके क्रेट को ओपन करें।
Author Name | Ajay Verma
Select Language