21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में आई नई क्रेट, River Styx स्किन के साथ मिल रहा पैराशूट और अटैचमेंट

BGMI में River Styx क्रेट लाइव हो गई है। इसमें शानदार वेपन स्किन, हेलमेट, पैराशूट समेत बहुत कुछ मिल रहा है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 21, 2024, 03:50 PM IST

BGMI tips

BGMI यानी Battlegrounds Mobile India में प्लेयर्स को खुश करने के लिए River Styx नाम के क्रेट को जोड़ा गया है। इस शानदार क्रेट में जबरदस्त वेपन स्किन, हेलमेट और पैराशूट मिल रहा है। साथ ही, गन के लिए अलग-अलग प्रकार के अटैचमेंट्स दिए जा रहे हैं। इसमें आउटफिट्स भी मिल रही हैं। यही नहीं गेमिंग क्रेट में रिवॉर्ड के तौर पर सिल्वर भी दिया जा रहा है।

BGMI River Styx Crate

बीजीएमआई की यह गेमिंग क्रेट खिलाड़ियों के लिए अगले 19 दिन तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान क्रेट को ओपन करके क्लासिक आइटम्स पाए जा सकते हैं, जिन्हें प्राप्त करने के लिए आमतौर पर UC इस्तेमाल करने पड़ते हैं।

Rewards List

River Styx क्रेट में मिलने वाले आइटम्स नीचे बताए गए हैं :-

  • River Styx-Groza
  • Nactum Sunder Helmet
  • Toy Train-PP-19 Bizon
  • Jumping Joker Parachute
  • Dragon Shredder-Machete
  • 4x Scope
  • 6x Scope
  • Suppressor
  • Extended Quickdraw Mag
  • Holographic Sight
  • Red Dot Sight
  • 3x Scope
  • 2x Scope
  • Extended Mag
  • Quickdraw Mag
  • Jeans
  • Padded Jacket
  • Glasses
  • Silver

कैसे ओपन करें क्रेट

बीजीएमआई की इस क्रेट को ओपन करने का प्रोसेस बताने से पहले आपको बता दें कि गेमर्स को एक बार क्रेट ओपन करने के लिए 12UC इस्तेमाल करने होंगे। वहीं, 10 बार क्रेट ओपन करने के लिए 540UC खर्च करने होंगे। आइए अब जानते हैं क्रेट ओपन करने के स्टेप्स :-

TRENDING NOW

1. अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. लॉबी के राइट साइड में बने क्रेट बटन पर टैप करें।
3. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
4. यहां आपको River Styx क्रेट दिखाई देगी, उस पर टैप करें।
5. इसके बाद यूसी खर्च करके क्रेट को ओपन करें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language