
Krafton India ने Rising Star प्रोग्राम की घोषणा कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राइसिंग स्टार अपनी तरह की पहली पहल है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य भारत भरते हुई ईस्पोर्ट्स प्लेयर्स की पहचान करना है। क्रॉफ्टन इंडिया ने इस प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन लाइव कर दिए हैं। Battlegrounds Mobile India (BGMIO) Rising Start Program की पूरी डिटेल और रजिस्ट्रेशन करने का तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें।
BGMI राइजिंग स्टार प्रोग्राम प्लेयर्स को अपने गेमिंग और कंटेंट स्किल को बढ़ाने का एक अनोखा अवसर देता है। इसके अलावा, यह कार्यक्रम मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ संतुलित जीवनशैली पर भी फोकस करता है। इससे प्लेयर्स को प्रतिस्पर्धी ईस्पोर्ट्स में सफलता के लिए एक मजबूत आधार मिलता है। हालांकि, इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए प्लेयर्स को कुछ योग्य मापदंड को पूरा करना होगा।
BGMI Rising Star Program के लिए वे लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिनके पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube, Facebook जैसे प्लेटफॉर्म पर कम से कम 1000 फॉलोअर्स या सब्सक्राइर्बस हों।
साथ ही, वे लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जो लगातार Battlegrounds Mobile India (BGMI) से संबंधित कंटेंट क्रिएट और शेयर करते हों। इसमें कम से कम 20 प्रतिशत गेम पर फोकस करने वाला लेटेस्ट कंटेंट हो।
Author Name | Mona Dixit
Select Language