comscore

BGMI Reedem Codes: आ गए आज के रिडीम कोड्स, फ्री कॉस्ट्यूम समेत मिलेगा बहुत कुछ

BGMI प्लेयर्स के लिए आज के रिडीम कोड जारी हो गए हैं। इन कोड्स को रिडीम करने पर गन स्किन और गोल्डन पैन जैसे आकर्षक रिवॉर्ड मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 23, 2023, 09:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI के आज के रिडीम कोड्स रिलीज हो गए हैं।
  • इन कोड्स को रिडीम करने पर आकर्षक रिवॉर्ड मिलेंगे।
  • क्राफ्टन ने हाल ही में अपने सबसे बड़े टूर्नामेंट BGIS 2023 का ऐलान किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI redeem codes for July 22, 2023: गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने आज यानी 23 जुलाई के रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। BGMI के प्लेयर्स इन कोड्स को रिडीम करके कॉस्टयूम, गन स्किन और गोल्डन पैन जैसे रिवॉर्ड मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं और हर रीजन के कोड अलग होते हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI Redeem Codes for July 23

अगर आप बीजीएमआई गेम में फ्री वेपन, व्हीकल स्किन, इमोट्स और आउटफिट जैसे रिवॉर्ड पाना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए गए कोड्स को रिडीम करें। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

  1. S78FTU2XJ
  2. 2. PGHZDBTFZ95U
  3. UKUZBZGWF
  4. 5FG71D33
  5. 5FG81D44
  6. JJCZCDZJ9U
  7. MIDASBUY-COM
  8. TIFZBHZK4A
  9. GPHZDBTFZM32U
  10. KARZBZYTR
  11. SD71G84FCC

ऐसे रिडीम करें BGMI कोड्स :

1. बीजीएमआई कोड्स को रिडीम करने के लिए गेम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। https://www.battlegroundsmobileindia.com/redeem
2. अपनी कैरेक्टर आईडी, रिडीम कोड और वेरिफिकेशन कोड एंटर करें।
3. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद सिस्टम आपसे आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी को वेरिफाई करने के लिए कहेगा।
5. ‘OK’ करके वेरिफाई करें।
6. इसके बाद कोड रिडीम हो जाएगा और फ्री आइटम आपके गेम अकाउंट में खुद-ब-खुद ऐड हो जाएगा। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

हाल ही में किया प्रतियोगिता का ऐलान

क्राफ्टन ने हाल ही में अपने सबसे बड़े टूर्नामेंट BGIS 2023 का ऐलान किया था, जो कि 20 अगस्त तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में 2048 टीम हिस्सा लेंगी। इनमें से टॉप-64 टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा। इस फिनाले को LAN इवेंट के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

टूर्नामेंट को मिलेगा लोकल टच

कंपनी ने बताया कि प्रतियोगिता को लोकल टच देने के लिए ग्रैंड फिनाले को 10 भाषाओं में ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। लोग इस फिनाइन मुकाबले को कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

इससे पहले क्राफ्टन ने जून में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दिग्गज ब्रांड Bugatti के साथ साझेदारी की थी। इस पार्टनरशिप के तहत प्लेयर्स गेम में Bugatti Veyron 16.4 Grand Sport Vitesse और Bugatti La Voiture Noire को अनलॉक कर सकते हैं। इसके साथ ही प्लेयर्स को गेम में सीक्रेट कलर थीम और पैराशूट भी फ्री में मिलेगा।

पिछले साल गेम पर लगा बैन

बैटल रॉयल गेम बीजीएमआई पर पिछले साल सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करने की वजह से प्रतिबंध लगा था। हालांकि, अब इस मल्टीप्लेयर गेम को 3 महीने की समय सीमा के साथ दोबारा लॉन्च किया गया है।