Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 03, 2025, 02:21 PM (IST)
BGMI में फीमेल गेमर्स के लिए नई क्रेट लाई गई है। इसका नाम Luminary Crate है। इसमें शानदार Luminary सेट मुख्य इनाम के तौर पर मिल रहा है। इसमें मेल खिलाड़ियों के लिए सेट भी मिल रहे हैं। इसके अलावा, ग्रेनेड स्किन और सिल्वर जैसे रिवॉर्ड्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं नए क्रेट की डिटेल… और पढें: BGMI 4.2 Update: Primewood Genesis इवेंट में कैसे भाग लें, इनाम में iQOO 15 से लेकर ये चीजें शामिल
बीजीएमआई की Luminary क्रेट लाइव हो गई है। यह क्रेट गेमर्स के लिए अगले 23 दिन तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान क्रेट को ओपन करके Rave Luminary सेट को पाया जा सकता है। इसमें ग्रेनेड स्किन और अलग-अलग प्रकार के कई सेट मिल रहे हैं। साथ ही, सिल्वर कॉइन पाने का मौका भी मिल रहा है। और पढें: BGMI 4.2 Update: गेमर्स के लिए आया खास अपडेट, ऐसे करें Download
बीजीएमआई की इस क्रेट को ओपन करने के लिए UC का इस्तेमाल करना होगा। क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 60UC और 10 बार ओपन करने के लिए 540UC यूज करने होंगे। बता दें कि UC बीजीएमआई की गेमिंग करेंसी है, जिसे असली पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
नोट : बता दें कि क्रेट को जितनी बार ओपन किया जाएगा, उतनी बार आपको रिवॉर्ड मिलेगा। हर बार रिवॉर्ड अलग होंगे। इसमें रिवॉर्ड्स रिपीट नहीं होंगे। कहने का मतलब है कि जो रिवॉर्ड आपको मिल गया है, उसे आप दोबारा नहीं पा सकेंगे।