comscore

BGMI में आई नई क्रेट, फ्री में मिल रहा Luminary Set पाने का चांस

BGMI की नई Luminary Crate लाइव हो गई है। इसे खासतौर पर फीमेल प्लेयर्स के लिए लाया गया है। इसमें प्रीमियम आइटम फ्री में मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 03, 2025, 02:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI में फीमेल गेमर्स के लिए नई क्रेट लाई गई है। इसका नाम Luminary Crate है। इसमें शानदार Luminary सेट मुख्य इनाम के तौर पर मिल रहा है। इसमें मेल खिलाड़ियों के लिए सेट भी मिल रहे हैं। इसके अलावा, ग्रेनेड स्किन और सिल्वर जैसे रिवॉर्ड्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं नए क्रेट की डिटेल… news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI Crate

बीजीएमआई की Luminary क्रेट लाइव हो गई है। यह क्रेट गेमर्स के लिए अगले 23 दिन तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान क्रेट को ओपन करके Rave Luminary सेट को पाया जा सकता है। इसमें ग्रेनेड स्किन और अलग-अलग प्रकार के कई सेट मिल रहे हैं। साथ ही, सिल्वर कॉइन पाने का मौका भी मिल रहा है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

रिवॉर्ड लिस्ट

  • Rave Luminary Set
  • Rave Luminary Cover
  • Rave Critter Backpack
  • Tasty Temptation Grenade
  • Fiery Rhythm Cover
  • Fiery Rhythm Mask
  • Fiery Rhythm Set
  • Future Fuel Backpack
  • Tealara Maiden Cover
  • Tealara Maiden Mask
  • Tealara Maiden Set
  • Wamderer UZI
  • White and Pink Maid Set
  • Classic Crate Coupon Scrap
  • Silver

कितने में ओपन होगी क्रेट

बीजीएमआई की इस क्रेट को ओपन करने के लिए UC का इस्तेमाल करना होगा। क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 60UC और 10 बार ओपन करने के लिए 540UC यूज करने होंगे। बता दें कि UC बीजीएमआई की गेमिंग करेंसी है, जिसे असली पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

ऐसे पाएं क्रेट से रिवॉर्ड

  • अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई गेम ओपन करें।
  • होम स्क्रीन के राइट कॉर्नर में इवेंट सेक्शन बना है, जिसके ऊपर क्रेट बटन मौजूद है।
  • उस पर क्लिक करके क्रेट में जाएं।
  • नीचे की ओर स्क्रॉल करें।
  • अब आपको Luminary क्रेट दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप क्रेट ओपन करके रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।

नोट : बता दें कि क्रेट को जितनी बार ओपन किया जाएगा, उतनी बार आपको रिवॉर्ड मिलेगा। हर बार रिवॉर्ड अलग होंगे। इसमें रिवॉर्ड्स रिपीट नहीं होंगे। कहने का मतलब है कि जो रिवॉर्ड आपको मिल गया है, उसे आप दोबारा नहीं पा सकेंगे।