Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 07, 2025, 01:36 PM (IST)
BGMI Introduces New Cheater Reporting System
BGMI के खिलाड़ी अब जल्द ही गेम में एक नया और बेहतर ‘Cheater Reporting System’ देखने वाले हैं। गेम डेवलपर कंपनी Krafton India इस सिस्टम पर काम कर रही है ताकि गेम में मौजूद चीटर्स को जल्दी और सटीक तरीके से पकड़ा जा सके। कंपनी ने इसके लिए खास टीम बनाने की तैयारी की है, जो खिलाड़ियों द्वारा भेजे गए वीडियो और रिपोर्ट्स की समीक्षा करेगी। इस टीम में ऐसे लोगों को रखा जाएगा जो ईमानदारी और निष्पक्षता से तय कर सकें कि कोई खिलाड़ी चीटिंग कर रहा है या नहीं। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
Krafton ने बताया है कि इच्छुक खिलाड़ी या फैन्स इस सिस्टम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने एक ऑफिशियल Google Form जारी किया है, जिसमें आवेदकों को अपना UID, इन-गेम जानकारी और कुछ बाकी डिटेल्स भरनी होंगी। जो भी व्यक्ति इस टीम में शामिल होगा, उसका काम होगा वीडियो देखकर यह तय करना कि रिपोर्ट किया गया खिलाड़ी नियम तोड़ रहा है या नहीं। हालांकि फिलहाल यह नया सिस्टम लाइव नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द ही गेम में लागू किया जाएगा। और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips
इसके अलावा Krafton India ने हाल ही में सितंबर 2025 का Anti-Cheat Report भी जारी किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि कितने चीटर्स को बैन किया गया, कौन-कौन से हैक या चीट्स का इस्तेमाल किया जा रहा था और कंपनी ने गेम को सुरक्षित बनाने के लिए कौन-कौन से कदम उठाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार Krafton लगातार अपनी सिक्योरिटी और रिपोर्टिंग सिस्टम में सुधार कर रही है ताकि खिलाड़ियों को एक फेयर और क्लीन गेमिंग एक्सपीरियंस दिया जा सके। कंपनी का कहना है कि ईमानदार खिलाड़ियों की मेहनत पर किसी भी तरह की चीटिंग का असर नहीं पड़ने दिया जाएगा। और पढें: BGMI खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, BGIS 2026 की तारीख घोषित, इस तारीख के बाद करें रजिस्ट्रेशन
इसी के साथ Krafton ने BGMI के Update 4.0 और Esports Roadmap 2026 की झलक भी दिखाई है। इसमें आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स जैसे BMPS (Battlegrounds Mobile India Pro Series) और BMIC (Battlegrounds Mobile India International Cup) की जानकारी दी गई है। इससे यह साफ है कि Krafton न सिर्फ गेम को मजबूत बनाने पर काम कर रहा है, बल्कि भारत में ई-स्पोर्ट्स को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहता है। कुल मिलाकर नया Cheater Reporting System BGMI के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा, जिससे खिलाड़ी बिना डर के निष्पक्ष माहौल में गेम का पूरा मजा ले सकेंगे।