Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 12, 2023, 05:16 PM (IST)
Battlegrounds Mobile India (BGMI) के डेवलपर Krafton ने हाल में India vs Korea friendly invitational टूर्नामेंट की घोषणा की है। तीन दिन के इस टूर्नामेंट में कई मैच खेले जाएंगे। BGMI के इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। अभी लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक BGMI BGIS Grand Finals सीरीज चल रही है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें भी 16 टीमें शामिल होंगी और इसका प्राइज पूल दो करोड़ रुपये है। इसके बाद ही क्रॉफ्टन India vs Korea friendly invitational टूर्नामेंट शुरू कर देगा। इसका शेड्यूल, फॉर्मेट और सभी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
भारत-कोरिया BGMI invitational इवेंट भारत में होने वाला एक रोमांचक लैन टूर्नामेंट होगा। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही आठ कोरियाई टीमें लीक हो चुकी हैं। भारतीय दल में BGIS 2023 ग्रैंड फाइनल से निकलने वाली टॉप आठ टीमें शामिल होंगी। सभी टीमों की लिस्ट नीचे देखें। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि India vs Korea Invitational टूर्नामेंट 26 अक्टूबर को शुरू हो जाएगा और 28 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
BGIS 2023 Grand Finals सीरीज की बात करें तो यह लंबा ग्रांड फाइनल्स 12 अक्टूबर को शुरू होगा और 15 अक्टूबर को खत्न हो जाएगा। इसमें सेमी फाइनल की 16 टीमें शामिल होंगी। इन 16 टीमों के बीच 18 मैच खेले जाएंगे। हर दिन छह मैच होंगे। BGMI BGIS 2023 को JioCinema पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इस टूर्नामेंट को Krafton India Esports के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकेंगे।
टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 75 लाख रुपये ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे। दूसरे नंबर पर आने वाली टीम को 37.5 लाख का ईनाम, तीसरे नंबर वाली को 25 लाख रुपये मिलेंगे। इसकी टॉप आठ टीमें ही India vs Korea friendly invitational टूर्नामेंट में खेलेंगी, जो कि काफी रोमांचक होगा।