comscore

BGMI Hack: ऐसे बढ़ाएं अपना K/d Ratio, बहुत आसान है तरीका

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में प्लेयर्स को कई बातों का ध्यान रखकर अपना K/d Ratio बढ़ाना होगा। इसके लिए गेमर्स को कई टिप्स अपनानी होंगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 26, 2024, 05:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI में प्लेयर्स को kill/death ratio बढ़ाने के लिए कई बातों का खास ध्यान रखना होता है। Batllegrounds Mobile India (BGMI) में गेम जीतने के लिए गेमर्स को एक सही स्ट्रेटजी बनानी होगी। गेमर्स को Chicken dinner पाने के लिए अपना K/d Ration बढ़ाना होगा। आज हम यहां प्लेयर्स को कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से गेमर्स अपना K/d रेशियो बढ़ा सकते हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI में ऐसे बढ़ाएं K/d Ration

अपना टार्गेट सेट करें

बीजीएमआई के लंबे समय तक जीवित रहने के लिए दुश्मन टार्गेट करना बहुत जरूरी है। सही टार्गेट होने से आप आसानी से दुश्मनों का खात्मा कर पाएंगे। इससे आपको मुश्किल परिस्थितियों में जीतने में मदद मिलेगी। आप अलग-अलग अनरैंक्ड मोड खेलकर अपने टार्गेट की ट्रैनिंग कर सकते हैं। अलग-अलग स्कोप का यूज करके रिकॉइल और स्प्रे कंट्रोल का प्रैक्टिस करें। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

सोच-समझकर आगे बढ़ें

BGMI खेलते समय नए प्लेयर ज्यादातर एक गलती करते हैं। वे लड़ाई में जल्दबाजी करते हैं या अपनी लड़ाई में अपनी स्किल नहीं दिखा पाते हैं। गेमर्स को ब्लून जोन में इंतजार करना चाहिए। विरोधियों को भागते हुए देखें और फिर उन पर घात लगाएं। इस तरह, आप पहले से ही भाग रहे प्रतिद्वंद्वी पर घात लगाकर हमला करते समय अपने आपको जोखिम में डाल सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

इस समय निशाना लगाना है सही

प्लेयर्स का गेम में जल्दी मरने का एक और कारण यह है कि वे लड़ते समय बहुत आगे निकल जाते हैं। BGMI में शूटिंग करना आसान बात नहीं है। इसमें सटीक निशाना लगाना और निशाना लगाते समय शांत रहना जरूरी है। अपने प्रतिद्वंद्वी को हरकतों और टैप फायर से गिराने की कोशिश करें। शांति से लड़ें ताकि आप दुश्मन को हरा सकें।

यूटिलिटी का ऐसे करें यूज

अच्छा K/D रेशियो पाने के लिए आपको अपनी हेल्थ को प्राथमिकता देनी होगी। जब भी संभव हो, मेड किट, एनर्जी ड्रिंक, पट्टियां, एड्रेनालाईन सीरिंज, दर्द निवारक और प्राथमिक चिकित्सा किट का यूज करें। हर समय अपने आप को पूरा HP पर रखें।