Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 26, 2025, 04:58 PM (IST)
BGMI
और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट
भारत सरकार ने Online Gaming Bill 2025 पास कर दिया है, जिससे ईस्पोर्ट्स और ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा मिलेगा। भारत में BGMI (Battlegrounds Mobile India) ईस्पोर्ट्स का सबसे फेमस गेम बन गया है। Mortal, Jonathan और Scout जैसे खिलाड़ी अब इस गेम से लाखों रुपये कमा रहे हैं। आपको इसके लिए महंगा PC लेने की जरूरत नहीं है, बस एक अच्छा मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। सरकार की नई पहल से ईस्पोर्ट्स खिलाड़ियों के लिए अवसर बढ़ेंगे और इसे प्रोफेशन करियर के रूप में अपनाना आसान होगा। और पढें: BGMI ने Taco Bell से मिलाया हाथ, Meals पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक का Discount
BGMI में प्रोफेशनल लेवल पर खेलने के लिए लगातार अभ्यास और समय देना जरूरी है। खिलाड़ियों को हेडशॉट लगाने की तकनीक सीखनी होगी, मूवमेंट सुधारना होगा और अपनी स्किल्स को बेहतर बनाना होगा। प्रो खिलाड़ियों के गेमप्ले देखकर सीखना एक अच्छा तरीका है। इसके लिए कम लैग वाले फोन में खेलना जरूरी है, जिससे आप मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। खेल में बेहतर बनने के लिए घंटों मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन इससे आपकी गेमिंग स्किल्स लगातार सुधरती हैं। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट में आई डरावनी दुल्हन अनामिका, Erangel हुआ और भी खतरनाक
ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स ज्यादातर स्क्वाड मोड में होते हैं, इसलिए एक टीम बनाना और टीम के साथ अभ्यास करना जरूरी है। टीम में सही तालमेल होना जीतने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है। खिलाड़ी Orangutan, Godlike और Soul जैसी फेमस ईस्पोर्ट्स टीमों के गेमप्ले देखकर अपनी स्ट्रेटेजी सुधार सकते हैं। शुरुआत में सीधे बड़े टूर्नामेंट्स में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है, इसलिए लोकल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना बेहतर होता है। छोटे टूर्नामेंट्स में 1000 रुपये तक की राशि के लिए मुकाबले होते हैं, वहीं BMPS और BGIS जैसे ऑनलाइन टूर्नामेंट के क्वालीफायर में भी भाग लिया जा सकता है।
कंपनी जैसे Krafton और Nodwin Gaming बड़े गेम टूर्नामेंट्स करते हैं। इन टूर्नामेंट्स में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी बड़ी ईस्पोर्ट्स टीमों की नजर में आ सकते हैं। अगर कोई खिलाड़ी टीम में शामिल हो जाता है और बड़े टूर्नामेंट में अच्छा खेलता है, तो उसे ईस्पोर्ट्स कंपनियों से ऑफर मिल सकते हैं। प्रोफेशनल खिलाड़ी महीने में 90 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट्स, ब्रांड डील और बाकी मौके से लाखों रुपये भी कमाए जा सकते हैं। BGMI अब सिर्फ गेम नहीं, बल्कि पैसे कमाने का प्रोफेशन बन गया है।