Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 24, 2024, 11:11 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) खेलने वाले प्लेयर्स के लिए अच्छी खबर है। Battlegrounds Mobile India Dragon Ball Super कोलेब्रेशन लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई सार इवेंट्स लेकर आ रहा है। इन इवेंट्स में गेमर्स को एक से एक धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। सारे इवेट लिमिटेड टाइम के लिए गेम में लाइव किए जाएंगे। प्लेयर्स को उस अवधि के दौरान ही इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड को हासिल करना होगा। BGMI Dragon Ball Super के तहत आने वाले सभी इवेंट्स की डिटेल नीचे दी गई है। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
BGMI में यह इवेंट 19 जुलाई, 2024 से शुरू हो जाएगी। इवेंट 31 जुलाई तक चलेगा। इसका मतलब है कि गेमर्स के पास इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड को पाने के लिए पर्याप्त समय होगा। इसके जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को एक टास्क पूरा करना होगा। उन्हें चैलेंज मोड में सिर से डाइव करना होगा। टीम बनाएं, स्ट्रेटजी बनाएं और गजब रिवॉर्ड के लिए टॉप 10 तक अपना रास्ता बनाना होगा। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
यह इवेंट 25 जुलाई, 2024 से शुरू हो गया है। यह भी 31 जुलाई, 2024 तक लाइव रहेगा। इस इवेंट के नाम से ही पता चल रहा है कि गेमर्स को इसके जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए दुश्मनों का खात्मा करना होगा। गेमर्स को युद्ध के मौदान पर कोई दया नहीं दिखानी होगी। अपनी जीत की गिनती को बढ़ाना होगा। साथ ही, दुश्मनों का खत्म करना होगा। जीत हासिल करके ही वे रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर पाएंगे। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
बीजीएमआई का यह अपकमिंग Dragon Ball Super: Chicken Dinner इवेंट 25 जुलाई को गेम में लाइव हो जाएगा और 31 जुलाई तक चलेगा। इस इवेंट में गेमर्स को चिकन डिनर हासिल करने पर कई शानदार रिवॉर्ड दिए जाएंगे। प्लेयर्स को चैलेंज स्वीकर करने होंगे। दिन में तीन बार क्लासिक मोड में टॉप पर रहना होगा। इसके बहाद वे रिवॉर्ड पा सकेंगे।
गेमर्स इन इवेंट के जरिए गजब के आइटम फ्री में पा सकते हैं। प्लेयर्स को इस मौके के हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।