Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Jan 11, 2024, 12:38 PM (IST)
Battlegrounds Mobile India BGMI अपने शानदार गेमप्ले की बदौलत आज सबसे ज्यादा खेले जाने वाले मोबाइल गेम्स में से एक है। इस गेम में हर प्रकार के वेपन दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल विभिन्न तरह की फाइट्स में किया जा सकता है। इनकी मदद से मैच आसानी से जीता जा सकता है। आज की इस खबर में हम आपको गेम के सभी घातक वेपन के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जो आपको बेजोड़ प्लेयर बनाने के साथ चिकन डिनर दिलाएंगे। आइये, जानते हैं… और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
AKM, Scar-L और Groza को BGMI की सबसे घातक गन माना गया है। इन तीनों बंदूकों का डैमेज रेट असॉल्ट रेंज के अन्य वेपन से ज्यादा है। इन तीनों का मैग्जीन साइज 30 है। इनमें क्रमश: 7.62mm, 5.56mm और 7.62mm की बुलेट का इस्तेमाल होता है। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
इनके साथ आप अलग-अलग स्कोप का उपयोग कर सकते हैं। इन तीनों की मदद से आप क्लोज और मिड रेंज की फाइट में अपने विरोधी को आसानी से मार गिरा सकते हैं। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
DBS और M1014 Shotgun इस कैटेगरी की बेस्ट शॉटगन्स हैं। इन दोनों गन का फायर रेट काफी अच्छा है। डीबीएस की मैग्जीन का साइज 14 है, जबकि एम1014 शॉगन में 7 बुलेट स्टोर करने वाली मैग्जीन मिलती है। इनकी खूबी है कि ये दुश्मन की हेल्थ एक राउंड फायर में 90 प्रतिशत से कम कर देती है। इनका इस्तेमाल क्लोज-रेंज फाइट में किया जा सकता है।
बीजीएमआई की तीन सबसे पावरफुल गन्स हैं, जो इस कैटेगरी में आती हैं। इनका नाम M249, MG3 और DP-28 है। सबसे पहले M249 गन की बात करें, तो यह विरोधी की 42 HP तक डैमेज पहुंचाती है, जबकि MG3 और DP-28 का डैमेज रेट क्रमश: 47HP और 41HP है। इनका इस्तेमाल मिड-रेंज में किया जा सकता है। हालांकि, इनका वजन असॉल्ट गन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है।
इस कैटेगरी की AWM और M24 सबसे तगड़ी स्नाइपर राइफल हैं। इन दोनों गन्स का वजन काफी हल्का है। इनका डैमेज रेट भी काफी ज्यादा है। इनको आसानी से कंट्रोल भी किया जा सकता है।
अगर आप लॉन्ग रेंज की फाइट्स के लिए बेहतर गन तलाश रहे हैं, तो ये दो गन आपके बहुत काम आएंगी। इनकी मदद से आप आसानी से अपने विरोधी को मार सकेंगे।
बीजीएमआई जीत हासिल करने के लिए वेपन के साथ ग्रेनेड्स का इस्तेमाल करना भी जरूरी है। आपको गेम में कई प्रकार के ग्रेनेड मिलेंगे, जिनमें Frag, Smoke और Stun ग्रेनेड शामिल हैं। फ्रैग ग्रेनेड की मदद से आप एक बार पूरे स्क्वाड को खत्म कर सकेंगे।
स्मोक ग्रेनेड का इस्तेमाल करके आप अपने साथ अपने टीम मेट्स को बचा पाएंगे। वहीं, Stun ग्रेनेड के जरिए आप अपने दुश्मन को कुछ देर के लिए अचेत करके उसे आसानी से मार सकेंगे।