14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में ऐसे बढ़ाएं Merit, बहुत आसान है तरीका

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में प्लेयर्स को मेरिट बढ़ाने के लिए कई बातों का खास ध्यान रखना होगा। इसके लिए उन्हें अपनी परफॉर्मेंस बेहतर करनी होगी।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 09, 2024, 12:19 PM IST

BGMI (Battlegounds Mobile India) में प्लेयर्स के लिए Merit Points पाना बहुत जरूरी है। प्रत्येक BGMI प्लेयर के अपने मेरिट पॉइंट होते हैं, जो प्रोफाइल पर दिखाई देते हैं। मेरिट प्लेयर के लिए उनके प्रदर्शन के अनुसार मैच सर्च करने का तरीका है। प्लेयर के व्यवहार के आधार पर मेरिट पॉइंट अपने आप बढ़ते और घटते जाते हैं।

BGMI में अधिकतम मेरिट पॉइंट लेवल 100 और न्यूनतम पॉइंट 60 हैं। जिन प्लेयर्स के पास 60 से कम पॉइंट हैं, वे केवल सोलो मोड खेल सकते हैं। जिनके पास 60 से अधिक पॉइंट हैं, वे डुओस और स्क्वाड गेम खेल सकते हैं। इस कारण यदि आप अपने मेरिट पॉइंट बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको सोलो मैचों में बेहतर परफॉर्म करना होगा। हालांकि, मेरिट पॉइंट बढ़ाना आसान नहीं है। इस कारण आज हम यहां मेरिट पॉइंट बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स देने वाले हैं। आइये, जानते हैं।

BGMI में ऐसे बढ़ाए मेरिट पॉइंट

सोलो क्लासिक मैच खेलें

प्लेयर्स को मेरिट बढ़ाने के लिए सोलो क्लासिक मैच खेलने चाहिए। मेरिट पॉइंट कितने ज्यादा हैं, यह काफी हद तक इस पर भी निर्भर करता है कि आप कितने और किस तरह के मैच में शामिल हो रहे हैं। हर सोलो मैच आपको मेरिट पॉइंट्स देता है। टॉप 10 पॉजिशन पर खत्म करने पर 3 से ज्यादा पॉइंट कर सकते हैं। 11वें से 50वें के बीच खत्म करने पर 2 से ज्यादा मेरिट पॉइंट मिलेंगे।

गन मैकेनिज को समझें

प्लेयर्स को मेरिट पॉइंट्स बढ़ाने के लिए प्लेयर्स को रीकोइल पैटर्न, डैमेज और वेपन की रेंद का समझना होगा।

अपनी टीम वालों को रिस्पेक्ट दें

बीजीएमआई में मेरिट बढ़ाने के लिए प्लेयर्स को अपने टीम वालों के साथ अच्छा व्यवहार रखना होगा। टीम वालों के साथ स्ट्रेटजी बनाएं, अच्छे से बातचीत करें। इससे मेरिट पॉइंट जल्द बढ़ते हैं।

टार्गेट स्किल में ऐसे करें सुधार

प्लेयर्स को मेरिट पॉइंट में बढ़ोतरी करने के लिए टार्गेट करने की स्किल में सुधार करना होगा। गेमर्स ट्रेनिंग मोड और कस्टम रूम में प्रैक्टिस करके इस स्किल को बेहतर बनाना चाहिए। इससे मेरिट पॉइंट बढ़ाने में आसानी होगी।

TRENDING NOW

सही मोड सिलेक्ट करें

प्लेयर्स को सोलो मैच खेलने के लिए सही मोड सिलेक्ट करना चाहिए। मेरिट पॉइंट पाने के लिए रैंक्ड मोड पर फोकस करें। दुश्मनों से न डरें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language