
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में एक नया इवेंट आया है। यह इवेंट प्लेयर्स को की धमाल आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दे रहा है। इन आइटम्स को आमतौर पर इन-गेम स्टोर से खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी यानी UC की जरूरत होती है। वहीं, नया इवेंट ये आइटम फ्री में दे रहा है। हालांकि, गेमर्स को कुछ टास्क या मिशन करने होंगे। यह इवेंट सीमित समय के लिए गेम में लाइव हुआ है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
तीसरी एनिवर्सरी के मौके पर लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Krafton ने एक नया BGMI Daily Arena Showdown पेश किया है। यह इवेंट आज यानी 4 जुलाई, 2024 से शुरू हो गया है। गेम में इवेंट 15 जुलाई तक लाइव रहेगा। प्लेयर्स को खास रिवॉर्ड जीतने के लिए Arena Mode में शामिल होना होगा। इवेंट के सभी रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है।
प्लेयर्स को इस इवेंट के तहत BGMI के Arena Mode में गेम खेलना होगा। गेम खेलने पर प्लेयर्स को कुछ कूपन मिलेंगे। इस कूपन को एक्सचेंज करके प्लेयर्स रिवॉर्ड पा सकेंगे।
गेमर्स को इस इवेंट के दौराना Arena Mode में जाकर मैच खेलने होंगे। हर बार मैच खेलने पर कूपन मिलेंगे। इसके बाद गेमर्स को गेम के इवेंट सेक्शन में जाना होगा। उसके बाद कूपन का यूज करके रिवॉर्ड रिडीम कर लें।
प्लेयर्स जितना ज्यादा एरिना मोड में मैच खेलेंगे, उतने ज्यादा कूपन कमा पाएंगे। अपने कूपन कलेक्ट करके अधिकतम करने के लिए रोजाना मोड में मैच खेलें। प्लेयर्स को इस मौके को अपनो हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language