comscore

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में आया नया इवेंट, मिल रहे कई धमाल रिवॉर्ड

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में एक नया इवेंट शुरू हुआ है। यह गेमर्स को एक से एक अच्छे आइटम पाने का मौका दे रहा है। इसके लिए UC की जरूरत नहीं होगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 04, 2024, 05:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI (Battlegrounds Mobile India) में नया इवेंट आया है।
  • प्लेयर्स को बंडल के साथ कई रिवॉर्ड मिल रहे हैं।
  • यह इवेंट सीमित समय के लिए गेम में आया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में एक नया इवेंट आया है। यह इवेंट प्लेयर्स को की धमाल आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दे रहा है। इन आइटम्स को आमतौर पर इन-गेम स्टोर से खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी यानी UC की जरूरत होती है। वहीं, नया इवेंट ये आइटम फ्री में दे रहा है। हालांकि, गेमर्स को कुछ टास्क या मिशन करने होंगे। यह इवेंट सीमित समय के लिए गेम में लाइव हुआ है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ

BGMI (Battlegrounds Mobile India) का नया इवेंट

तीसरी एनिवर्सरी के मौके पर लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Krafton ने एक नया BGMI Daily Arena Showdown पेश किया है। यह इवेंट आज यानी 4 जुलाई, 2024 से शुरू हो गया है। गेम में इवेंट 15 जुलाई तक लाइव रहेगा। प्लेयर्स को खास रिवॉर्ड जीतने के लिए Arena Mode में शामिल होना होगा। इवेंट के सभी रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट

प्लेयर्स को इस इवेंट के तहत BGMI के Arena Mode में गेम खेलना होगा। गेम खेलने पर प्लेयर्स को कुछ कूपन मिलेंगे। इस कूपन को एक्सचेंज करके प्लेयर्स रिवॉर्ड पा सकेंगे। news और पढें: BGMI ने Taco Bell से मिलाया हाथ, Meals पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक का Discount

गेमर्स को इस इवेंट के दौराना Arena Mode में जाकर मैच खेलने होंगे। हर बार मैच खेलने पर कूपन मिलेंगे। इसके बाद गेमर्स को गेम के इवेंट सेक्शन में जाना होगा। उसके बाद कूपन का यूज करके रिवॉर्ड रिडीम कर लें।

रिवॉर्ड की लिस्ट

  • रिवॉर्ड में प्लेयर्स को बंडल सेट मिलेगा। इसमें यूनिक आउटफिट और गियर सेट होंगे।
  • रिवॉर्ड के तौर पर गेमर्स को वॉयस पैक भी दिए जाएंगे। गेम कम्युनिकेशन को बेहतर और मजेदार बनाने के लिए स्पेशल वॉयस पैक मिलेंगे।
  • इसके अलावा भी कई बोनस आइटम दिए जाएंगे।

प्लेयर्स जितना ज्यादा एरिना मोड में मैच खेलेंगे, उतने ज्यादा कूपन कमा पाएंगे। अपने कूपन कलेक्ट करके अधिकतम करने के लिए रोजाना मोड में मैच खेलें। प्लेयर्स को इस मौके को अपनो हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।