
Krafton ने अपने बैटल रॉयल गेम BGMI के लिए नए Aston Martin Speed Drift इवेंट की घोषणा की है। इस इवेंट में भाग लेने वाले प्लेयर्स को एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। BGMI प्लेयर्स के लिए ये रिवॉर्ड्स 10 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध रहेंगे। इस इवेंट के दौरान यूजर्स को एस्टन मार्टिन का यूनीक वीकल स्कीन मिलेगा, जिसे लकी बेज के बदले में प्राप्त किया जा सकता है। BGMI प्लेयर्स को इसके लिए इन-गेम करेंसी यानी UC खर्च करना पड़ेगा। BGMI ने इसके लिए Aston Martin के साथ साझेदारी की है। इस इवेंट में प्लेयर्स के पास एस्टन मार्टिन की आइकॉनिक स्पोर्ट्स कार Valkyrie, DBX707 और DBS Volante मिलेंगे।
BGMI में मिलने वाले ये स्पोर्ट कार हाई परफॉर्मेंस वीकल हैं। इनके एक्सक्लूसिव कलर स्कीम की वजह से प्लेयर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिल सकता है। इसके अलावा Aston Martin DBS Volante को BGMI के पहले कन्वर्टेबल कार के तौर पर लाया गया है। इस गेम में मिलने वाले इन कार को प्लेयर्स वर्चुअल गैराज से अनलॉक कर सकते हैं।
– प्लेयर्स को Aston Martin के इन स्पेशल रिवॉर्ड को प्राप्त करने के लिए इन-गेम करेंसी यानी UC का इस्तेमाल करना होगा।
– इन-गेम करेंसी का इस्तेमाल करके प्लेयर्स लगी बेज खरीद सकेंगे और इन्हें गेम में रिडीम कर सकेंगे।
– यह इवेंट 10 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। इस दौरान प्लेयर्स रिवॉर्ड के तौर पर मिलने वाले आइटम को रिडीम कर सकते हैं।
– इन रिवॉर्ड्स को रिडीम करने के लिए प्लयेर्स को इवेंट सेक्शन में जाना होगा।
– इसके बाद Start Acceleration पर टैप करना होगा।
– इसके लिए प्लेयर्स को 60UC खर्च करना होगा।
– इवेंट में प्लेयर्स जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे उन्हें कई तरह के रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जिनमें मिथिक और लीजेंड्री आइटम्स शामिल हैं।
BGMI गेम की हाल ही में दोबारा वापसी हुई है। Krafton का यह गेम पिछले साल बैन हो गया था। सरकार ने इस गेम से सशर्त बैन हटाया था। वहीं, Garena का बैटल रॉयल गेम Free Fire भी जल्द भारत में लॉन्च होगा। इसे फ्री फायर इंडिया के नाम से रीलॉन्च किया जा रहा है। इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन Google Play Store और Apple App Store पर शुरू हो गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language