
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
BGMI 2.8 Update: Krafton के बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India के लिए जल्द नया अपडेट जारी होने वाला है। नए अपडेट के साथ प्लेयर्स को नए मैप समेत कई नए फीचर्स मिलेंगे, जो उनका गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर बना सकते हैं। इस नए अपडेट के साथ BGMI के लिए नया रॉयल पास (Royale Pass) जारी किया जाएगा। साथ ही, इसमें एक Zombie Edge Theme मोड भी मिल सकता है। इस नए अपडेट से पहले मौजूदा A1 Royal Pass की अवधि खत्म हो जाएगी। साथ ही, Cycle 4 Season 12 भी खत्म हो जाएगा। मौजूगा A1 रॉयल पास की अवधि 2 अक्टूबर को पूरी हो रही है। वहीं, मौजूद सीजन 23 अक्टूबर को खत्म हो रहा है।
BGMI के लिए नया अपडेट अगले महीने यानी अक्टूबर में आ सकता है। Krafton ने फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसे अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में रोल आउट किया जा सकता है। इसे पहले Android यूजर्स के लिए लाया जाएगा। इसके बाद यह अपडेट iOS यूजर्स के लिए आएगा। इस अपडेट से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है, जिनमें नए मैप्स, मोड्स आदि की डिटेल रिवील हुई है।
BGMI 2.8 Update के साथ A2 Royale Pass भी जारी किया जा सकता है। इस नए अपडेट के साथ नई स्किन, इमोट्स समेत कई रिवॉर्ड्स प्लेयर्स को मिल सकते हैं। इसके Zombie Edge Theme Mode की बात करें तो यह एक लिमिटेड टाइम मोड होगा, जिसमें प्लेयर्स को जॉम्बी वाले हॉन्टेड शहर को फिर से आबाद करना होगा। इसके अलावा नया कॉम्बैट नाइफ मिलेगा, जिसके जरिए दुश्मनों को मारा जा सकेगा। इसके अलावा गेम में मौजूद कई बग्स को फिक्स किए जाएंगे। साथ ही, गेम की परफॉर्मेंस को भी इंप्रूव किया जा सकेगा।
Android और iOS यूजर्स BGMI के इस नए अपडेट को रिलीज होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे। गेम अपडेट करने के बाद प्लेयर्स को नए रॉयल पास समेत ये फीचर्स मिल सकते हैं।
– गेम को अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में BGMI ऐप को नेविगेट करें।
– ऐप में नीचे दाहिने तरफ दिए गए अपडेट बटन को टैप करें।
– इसके बाद डाउनलोड बटन पर टैप करें और लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करें।
– अपडेट डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल बटन पर टैप करें।
– इसके बाद आपका गेम लेटेस्ट अपडेट के साथ अपडेट हो जाएगा।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language