19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI Airdrops के टॉप पांच आइटम, गेम जीतने में करते हैं मदद

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में प्लेयर्स को एयरड्रॉप मिलते हैं। इनमें कई धमाल आइटम मिलते हैं। प्लेयर्स को एयरड्रोप में कुछ ऐसी चीजें मिलती हैं, जो उन्हें गेम जीतने में मदद करते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Jun 28, 2023, 03:07 PM IST

bgmi (3)

Story Highlights

  • BGMI में एयरड्रॉप के जरिए प्लेयर्स कई आइटम पा सकते हैं।
  • गेमर्स वेपन समेत कई आइटम इससे पा सकते हैं।
  • BGMI एयरड्रॉप में मिलने वाले टॉप आइटम Mk14 EBR है।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में प्लेयर्स को कई कॉस्मेटिक आइटम मिलता है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स को एयरड्रॉप भी मिलते हैं। एयरड्रॉप्स गेम को एक आकर्षक और अधिक मांग वाला आइटम है। इसमें कई ऐसी चीजें मिलती हैं, जो फाइट जीतने में गेमर्स की मदद करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको BGMI एयरड्रॉप्स से प्लेयर्स को मिलने वाले टॉप पांच आइटम बताने वाले हैं। ये न सिर्फ प्लेयर के गेम को मजेदार बनाते हैं। बल्कि गेम जीतने में उनकी मदद भी करते हैं। आइये, एयरड्रॉप में मिलने वाले तीन टॉप आइटम जानते हैं।

BGMI Airdrpos के बेस्ट आइटम

Mk14 EBR

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में Mk14 EBR एक वर्सेटाइल वेपन है। यह अपने ऑटो मोड के साथ असॉल्ट राइफल और सिंगल मोड के साथ निशानेबाज राइफल के रूप में कार्य कर सकता है। इसकी वर्सेटाइल क्वालिटी BGMI एयरड्रॉप का स्पेशल इनाम बनाती है।

सटीकता, कंट्रोलेबल रीकॉइल और सिंगल-शॉट और ऑटोमैटिक फायर मोड के बीच स्विच करने की क्षमता Mk14 को दूसरों से अलग बनाती है। इसकी मदद से प्लेयर गेम के सभी तीन कॉम्बेट डिपार्टमेंट में सफल हो सकते हैं, जिनमें क्लोज-रेंज, मिड-रेंज और लंबी दूरी की फाइट शामिल है। AWM की तरह Mk14 को केवल एयरड्रॉप्स से ही पाया जा सकता है। आप इसे अपनी गेम प्ले के अनुसार यूज कर सकते हैं।

AWM (Arctic Warfare Magnum)

AWM बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में पावर और सटीकता वाली एक प्रसिद्ध बोल्ट-एक्शन स्नाइपर राइफल है। यह लंबी दूरी, सटीक सटीकता और विरोधियों को अच्छा डैमेज देती है। BGMI एयरड्रॉप के जरिए AWM पाना आसान नहीं है। यह गेम के सबसे शक्तिशाली और मांग वाले वेपन में से एक है। एक ही हेडशॉट से मारने की AWM की क्षमता इसे युद्ध के मैदान पर एक शक्तिशाली ताकत बनाती है। इससे गेम जीतने में मदद मिलती है।

Level 3 Armour

Battlegrounds Mobile India में भारी गोलीबारी से बचने के लिए अच्छी सुरक्षा की जरूरत होती है। लेवल 3 आर्मर गेम में हाई लेवल की सुरक्षा करता है। बीजीएमआई एयरड्रॉप से लेवल 3 कवच पाना एक गेम-चेंजिंग समय है, जो आपको सर्वाइव करने में मदद करता है। लेवल 3 ऑर्मर गेम में होने वाले डैमेज जैसे बंदूक की गोली और विस्फोटक प्रभावों से सुरक्षा देता है।

TRENDING NOW

इससे आपको युद्ध के मैदान पर फायर के प्रभाव को कम करके और क्लासिक फाइट में आपके समग्र स्थायित्व को बढ़ाकर आपको लाभ देता है। इसकी मदद से क्लोज रेंज फाइट में शामिल हो सकते हैं। क्लासिक मैचों में इसकी कमी के कारण अत्यधिक मांग वाला इनाम है। यदि आप इसे पा लेते हैं तो आपको बीजीएमआई (BGMI) में अपने विरोधियों पर काफी लाभ मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

BGMI

Select Language